Dungarpur: डूंगरपुर में घरेलू विवाद के चलते बेटे ने की पिता की हत्या
डूंगरपुर में विवाद के चलते बेटे ने पिता की सिर पर लट्ठ मारकर हत्या कर दी.इलाज के दौरान पिता की मौत बेटा फरार.
Dungarpur: डूंगरपुर की रामसागडा थाना पुलिस ने पिता की हत्या के मामले में फरार आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के आरोपी बेटे ने हत्या की वारदात कबूल कर ली है, घरेलू विवाद के चलते बेटे ने पिता की सिर पर लट्ठ मारकर हत्या कर दी थी. रामसागडा थाने के थानाधिकारी अमृतलाल मीणा ने बताया की 4 अक्टूबर को प्रवीण (30) पुत्र हूरमा भगोरा निवासी रामपुर मेवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें बताया था कि 3 अक्टूबर को रात के समय बड़ा भाई धुला भगोरा उसकी अपनी पत्नी मंजुला के साथ मारपीट करने लगा. जिसके बाद मंजुला भागकर उसके घर आ गई. उस समय पिता हुरमा भगोरा, उसकी पत्नी किरपा और तीनों खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहें थे. मंजुला के पीछे पीछे धुला भी लट्ठ लेकर आया और भाभी मंजुला के साथ मारपीट करने लगा. इस पर बुजुर्ग पिता हुरमा बीच बचाव के लिए गए तो धुला ने उनके सिर पर भी लट्ठ से हमला कर दिया. इससे हुरमा लहूलुहान होकर वहीं गिर गए.
गंभीर घायल पिता को मोडासा अस्पताल लेकर गए. इलाज के बाद वापस डूंगरपुर हॉस्पिटल ला रहे थे की रास्ते में उनकी मौत हो गई. घटना को लेकर रामसागड़ा थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते हुए, जांच शुरू कर दी थी. थानाधिकारी अमृतलाल मीणा ने बताया कि घटना को लेकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. जिसमे हेड कांस्टेबल ईश्वरलाल, कांस्टेबल दिलीपसिंह, जितेंद्र, रविन्द्र सिंह की टीम छानबीन में जुट गई. इस दौरान पुलिस ने आरोपी बेटे धुला उर्फ धूलेश्वर भगोरा (41) निवासी रामपुर मेवाड़ा को रेल्लावाडा से डिटेन कर लिया. पूछताछ में आरोपी बेटे धुला उर्फ धूलेश्वर ने लट्ठ मारकर हत्या की वारदात कबूल कर ली है, वहीं पुलिस आरोपी से अब भी पूछताछ कर रही है.
Reporter - Akhilesh Sharma
खबरें और भी हैं...
अडानी का राहुल करते है विरोध, राजस्थान में गहलोत ने किया स्वागत, क्या बोली कांग्रेस
इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022: राजस्थान निवेश के लिए आदर्श राज्य,11 लाख करोड़ रूपये के एमओयू साइन
मुख्यमंत्री गहलोत के बेटे के भविष्य के लिए नई कामयाबी लेकर आया 'इन्वेस्ट राजस्थान' का पहला दिन
Rajasthan NEET PG 2022 Counselling: पहले राउंड के सीट आवंटन का रिजल्ट जारी, ऐसे देखे अपना रिजल्ट