Dungarpur news: डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के धम्बोला बस स्टैंड पर मुख्य बाजार में बीती रात चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप को अपना निशाना बनाया है. चोरों ने शॉप के ताले तोड़ अंदर रखी तिजोरी चोरी कर ले गए. तिजोरी में 10 लाख रुपए से ज्यादा के चांदी के जेवरात रखे हुए थे. चोर गाड़ी लेकर आए थे, उसी में जेवरात की तिजोरी रखकर ले गए. पुलिस अब चोरों की तलाश कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 ताले कुंडी तोड़ अंदर घूसे चोर 
धंबोला निवासी आशा पंचाल ने बताया की बुधवार शाम के समय वह दुकान के ताले बंद कर घर के अंदर चले गए. घर दुकान के पीछे ही है. आधी रात को चोरों ने मौका पाकर दुकान के ताले कुंडी तोड़ दिए. दुकान का दरवाजा खोल कर अंदर घुस गए. इसके बाद चोरों ने वहां रखी सेफ के ताले तोड़ने के प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.


दुकांनदार कि निंद खुली 
 इस दौरान चोरों ने सेफ को बाहर निकाल लिया और पास ही चारपहिया वाहन में तिजोरी को रख दिया. जिस समय चोर वारदात को अंजाम दे रहे थे, उसी समय उनकी नींद खुल गई. घर के अंदर से उन्होंने चोर- चोर की आवाज लगाई. जिस पर चोर मोके से तिजोरी लेकर फरार हो गए. इसके बाद दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी.



पुलिस कर रहीं है  चोरों की तलाश 
 पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान के अंदर देखा तो तिजोरी गायब थी. वहीं ज्वेलरी का सामान बिखरा पड़ा हुआ था. सुबह घटना की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई थी. वही लोगो ने ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना पर जमकर आक्रोश जताया. पुलिस अब घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.


यह भी पढ़ें:क्या राजस्थान में भी मंत्रिमंडल गठन के लिए लागू होगा MP-CG वाला फार्मूला! पढ़ें BJP के मन में है क्या?