Trending Photos
Rajasthan New CM Oath: तारीख 15 दिसंबर.. वक्त सुबह 11:15 बजे.. जगह अल्बर्ट हॉल, जयपुर.. राजस्थान को आधिकारिक रूप से मुख्यमंत्री मिल जाएगा, 16वें मुख्यमंत्री के रूप में भजन लाल शर्मा गोपनीयता की शपथ लेंगे और उनके साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. इस समारोह में गृहमंत्री अमित शाह से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे. हालांकि माना जा रहा है कि जिस पैटर्न पर राजस्थान में मुख्यमंत्री तय किया गया है, अब उसी पैटर्न पर आगे शपथ ग्रहण और मंत्रिमंडल का गठन होगा.
दरअसल मुख्यमंत्री चयन के लिए राजस्थान में भी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ वाला फार्मूला ही लागू किया गया. जहां संघ पृष्ठभूमि से आने वाले एक सामान्य कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंप गई, तो साथ ही दो प्रभावशाली जातियों से आने वाले उपमुख्यमंत्री चुने गए. अब ऐसा ही फार्मूला राजस्थान में शपथ ग्रहण के दौरान भी देखने को मिलेगा, क्योंकि अब तक कयास लगाए जा रहे थे कि राजस्थान में एक लंबे चौड़े मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है और सभी संभाग और क्षेत्र के नेताओं को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जाएगा. लेकिन मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ वाले फॉर्मूले को देखा जाए तो वहां सिर्फ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों ने पदभार ग्रहण किया है, यानी मंत्रिमंडल गठन के लिए फिलहाल थोड़ा इंतजार और करना पड़ सकता है.
गौरतलब है कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए अल्बर्ट हॉल रामनिवास बाग का चयन किया गया है, यह वही स्थान है जहां साल 2018 में अशोक गहलोत ने भी मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, अब 5 साल बाद सत्ता परिवर्तन का बड़ा संदेश भी इसी जगह से जाएगा.
यह भी पढे़ं-
Sikar Weather: सीकर में ठंड का प्रकोप, उत्तरी हवाओं के कारण सर्दी में बढ़ोतरी
Sikar News : सीकर, पाली, ब्यावर और शाहपुरा में जश्न, भजन लाल शर्मा के CM बनने पर आतिशबाजी