डूंगरपुर: महिला ने दुपट्टे से फांसी लगाकर की आत्महत्या, पति समेत परिवार के लोग शादी में गए थे
डूंगरपुर जिले के गुदावाड़ा गांव में 3 बच्चो की मां ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला का पति समेत परिवार के सभी लोग शादी में गए थे. घर पर अकेली महिला के फांसी लगाने से बच्चो के सिर से मां का साया उठ गया. पुलिस ने मोर्चरी में शव रखवाया है.
Dungarpur News: जिले के धंबोला थाना क्षेत्र क्षेत्र के गुदावाड़ा गांव में 3 बच्चो की मां ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला का पति समेत परिवार के सभी लोग शादी में गए थे. घर पर अकेली महिला के फांसी लगाने से बच्चो के सिर से मां का साया उठ गया. पुलिस ने मोर्चरी में शव रखवाया है.
डूंगरपुर जिले के धंबोला थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया की गुदावाड़ा निवासी धुला खराड़ी और उसके परिवार के लोग एक शादी समारोह में गए थे. घर पर उसकी पत्नी काउडी अकेली थी। शादी में भाग लेने के बाद परिवार के लोग वापस घर आए. घर के दोनों दरवाजे अंदर से बंद थे। इस पर दरवाजा तोड़कर घर में घुसे. काउडी ने दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर लटकी हुई थी. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी.
घटना के बाद परिवार और गांव के लोग इकट्ठे हो गए. इधर सूचना पर धंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने शव को सीमलवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने पीहर पक्ष को मामले की सूचना दी है.
ये भी पढ़ें- बाड़मेर: शराब दुकान के सेल्समैन से हेड कांस्टेबल ने मांगे 1 कार्टून शराब, ऑडियो वायरल
पीहर पक्ष के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मृतका काउड़ी खराड़ी ने 22 साल पहले धुला के साथ नाता विवाह किया था. दोनों के 2 लड़के और 1 लड़की है. मां की मौत के बाद तीनों बच्चो के सिर से मां का साया उठ गया.