Dungarpur: डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 48 पर खजुरी से एक सुसाइड का मामला सामने आया है, जहां एक ढाबे के पास युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक यूपी का रहने वाला था और गुजरात के अहमदाबाद में पेंटर का काम करता था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रात को युवक बाइक लेकर अहमदाबाद से निकला था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नही हो पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


डूंगरपुर जिले केबिछीवाड़ा थाने के  थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया की सुबह सूचना मिली थी कि नेशनल हाइवे 48 पर खजुरी में कबीर का ढाबा के बाहर टीन शेड के पार्किंग में एक युवक फांसी का फंदा लगाकर लटका हुआ है. इस पर रतनपुर चौकी के हेड कांस्टेबल गजराज सिंह मौके पर पहुंचे. टीन शेड पर तार से फंदा लगाकर युवक ने फांसी लगाई थी. पास ही एक बाइक भी पड़ी थी.


 पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से मिले एक मोबाइल नंबर पर फोन किया. यूपी के विप्रोली निवासी कुलदीप ने मृतक की पहचान अपने भाई आल्हा उर्फ धर्मेंद्र (28) पुत्र रामनिवास वर्मा बताया. कुलदीप ने ये भी बताया की धर्मेंद्र पेंटर का काम करता है.


 रात को ही वह बाइक लेकर अहमदाबाद से निकला था. पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारने के बाद शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. इधर परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


रिपोर्टर- अखिलेश शर्मा 


ये भी पढ़ें- बाड़मेर में ग्राउंड जीरो पर भाजपा ने की बड़ी बैठक, बूथ की टटोली नब्ज, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने किया वन टू वन