Barmer,sheo: बाड़मेर के शिव विधानसभा में भाजपा ने ग्राउंड जीरो पर एक बड़ी बैठक की है, इस बैठक में भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कार्यकर्ताओं से वन-टू वन करके गाउंड जीरो के हालात समझे. साथ ही बूथ की भी नब्ज टटोली है.
Trending Photos
Barmer,sheo: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी चुनाव मोड में नजर आ रही है. पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए फीडबैक लेने के लिए प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर बाड़मेर जिले के दौरे पर है, बुधवार को शिव विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर बूथ महासंपर्क अभियान की जानकारी ली.
संगठन महामंत्री व भाजपा नेताओं ने भारत माता व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर बैठक का आगाज किया. शिव विधानसभा क्षेत्र में संगठन मंत्री के पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से उनको साफा व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया.
बैठक में संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए पार्टी गतिविधियों सुबह जन आक्रोश रैली की समीक्षा कर यात्रा का फीडबैक लिया और संगठन द्वारा बूथ स्तर पर आयोजित करवाई जा रही गतिविधियों की भी जानकारी ली.
भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने के लिए आव्हान किया और केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए निर्देश दिए. इस दौरान संगठन महामंत्री के साथ भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप पालीवाल, पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष गिरधर सिंह कोटडिया भाजपा जिला महामंत्री स्वरूप सिंह खारा भाजपा के वरिष्ठ नेता कान सिंह राजगुरु सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भाजपा के संगठन की बाड़मेर जिले में जमीनी हकीकत को जानने के लिए संगठन महामंत्री चंद्रशेखर 2 दिनों से बाड़मेर जिले के प्रवास पर हैं. उन्होंने कल बाड़मेर चौहटन बायतु विधानसभाओ कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया और आज शिव विधानसभा क्षेत्र में पार्टी गतिविधियों की जानकारी ली.