Dungarpur: डूंगरपुर जिले में जैन समाज के चातुर्मास परिवर्तन के तहत डूंगरपुर शहर के मानक चौक स्थित आदिनाथ मंदिर में ध्वजा परिवर्तन कार्यक्रम आयोजित हुआ वहीं जैन समाज की और से शहर में भगवान आदिनाथ का वरघोडा निकाला गया. वरघोडा में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए. इस दौरान भगवान आदिनाथ के जयकारे गूंज उठे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर शहर के मानक चौक आदिनाथ मंदिर में चातुर्मास परिवर्तन अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इस दौरान जैन समाज की ओर से भगवान आदिनाथ का शहर में वरघोडा निकाला गया. शरद कुमार सरैया के सानिध्य में भव्य वरघोड़ा निकाला गया. बैंड बाजों के साथ वरघोड़ा मानक चौक मंदिर से रवाना हुआ जो पुराना बाजार, सोनिया चौक, पुराना अस्पताल सर्किल, सुपर मार्केट होते हुए गेपसागर की पाल पहुंचा जहां से उसी मार्ग से फिर मंदिर लौटा.


ये भी पढ़ें- Chandra Grahan 2022: देश का एक ऐसा मंदिर जहां नहीं होता चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण का असर


वरघोडा में बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला और पुरुषों ने भाग लिया. इस दौरान शहर में भगवान आदिनाथ के जयकारे गूंज उठे. इधर, वरघोड़ा के मंदिर लौटने पर दावड़ा ऋषभलाल परिवार की ओर से आदिनाथ मंदिर की ध्वजा परिवर्तन की गई. बाद में नर्मदा बेन गोवर्धनलाल परिवार की और समाजबंधुओ का स्वामी वात्सल्य रखा गया जिसमे महाप्रसाद का श्रद्धालुओं ने लाभ लिया.


Reporter- Akhilesh Sharma