डूंगरपुर में पुलिस प्रशासन और करोना वॉरियर्स के लिए सम्मान समारोह आयोजित
डूंगरपुर के बनकोडा में पंचायत, व्यापार मंडल और बैंक ऑफ़ बड़ोदा की ओर से पुलिस प्रशासन और करोना वॉरियर्स का सम्मान समारोह आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी रहे.
Aspur: डूंगरपुर के बनकोडा में पंचायत, व्यापार मंडल और बैंक ऑफ़ बड़ोदा की ओर से पुलिस प्रशासन और करोना वॉरियर्स का सम्मान समारोह आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी रहे. समारोह में बैंक ऑफ़ बड़ोदा में लूट का खुलासा करने वाले पुलिस टीम और कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया. वही एसपी ने गाँव की सुरक्षा के लिए लोगो से सीसीटीवी केमरे लगाने का आव्हान किया.
चार माह पूर्व बनकोडा बैंक ऑफ़ बड़ोदा में दिनदहाड़े लूट की वारदात के बाद पुलिस प्रशासन ने वारदात में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया था. इस पर ग्राम पंचायत बनकोडा, व्यापार मंडल और बैंक ऑफ़ बड़ोदा की ओर से गाँव में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ.
यह भी पढ़ें : राजस्थान के तीन खिलाड़ियों का अंडर-18 भारतीय बास्केटबॉल टीम में चयन
समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में एसपी सुधीर जोशी मौजूद रहे वही अध्यक्षता सरपंच जेकी मीणा ने की. इस मौके पर एसपी सुधीर जोशी और सरपंच जेकी मीणा ने दोवडा थानाधिकारी कमलेश चौधरी, हैड कांस्टेबल नेपाल सिंह, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह, खुशपाल सिंह, माधव सिंह, भंवर सिंह, मनिन्द्र सिंह, साइबर सेल से कांस्टेबल अभिषेक, हेमेन्द्र सिंह और राहुल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वही कोरोना वारियर्स, पुलिस मित्र को भी प्रतिक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इधर इस अवसर पर एसपी सुधीर जोशी ने ग्रामीणों से संवाद भी किया. इस दौरान एसपी जोशी ने ग्रामीणों से यातायात नियमो की पालना करने, बढ़ते हादसों का हवाला देते हुए दुपहिया वाहन चालको को हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की सीख दी. इस मौके पर सरपंच जेकी मीणा ने गाँव में 10 सीसीटीवी केमरे लगाने की घोषणा की. वहीं एसपी जोशी ने गाँव की सुरक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी केमरे लगाने का जन सहयोग से और व्यापारी मंडल से आव्हान किया.
Report: Akhilesh Sharma