डूंगरपुर के बिछीवाड़ा में 2 शराब तस्कर गिरफ्तार, जानिए कहां होने वाली थी सप्लाई
डूंगरपुर : बिछीवाड़ा थाना पुलिस की रतनपुर पुलिस चौकी के द्वारा तलैया-पालिसोड़ा मार्ग पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी, इसी दौरान उदयपुर से आ रही एक गुजरात नंबर की अवैध शराब से भरी एक कार को जब्त किया है.
डूंगरपुर : डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में तलैया-पालिसोड़ा मार्ग पर नाकेबंदी के दौरान शराब से भरी एक कार को जब्त किया है . मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने कार से बियर के 35 कार्टन बरामद किये है. जिनकी बाजार की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है. दोनों ही आरोपियों ने शराब को तस्करी कर गुजरात ले जाना बताया है.
बिछीवाड़ा, डूंगरपुर थानाधिकारी का बयान :
बिछीवाड़ा थाने के थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया कि डूंगरपुर जिले के जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया के निर्देश पर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत बिछीवाड़ा थाना पुलिस की रतनपुर पुलिस चौकी के द्वारा तलैया-पालिसोड़ा मार्ग पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. इसी दौरान उदयपुर की ओर से आ रही एक गुजरात नंबर की कार को रुकवाया. कार ड्राइवर से पूछताछ की तो वह जवाब नहीं दे सका. इस पर कार की तलाशी ली तो पीछे की ओर अवैध शराब के कार्टन भरे हुए थे. जिसके बारे में कार चालक के पास कोई कागज नहीं थे. इस पर पुलिस ने शराब समेत कार को जब्त कर लिया. पुलिस ने कार से अलग- अलग ब्रांड की 35 कार्टून बीयर बरामद की है. जिसकी बाजार कीमत 1 लाख 5 हजार रुपए है.
पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में 22 वर्षीय कुणाल उर्फ करण पुत्र रमेश भाई राजपूत निवासी पावापुरी सोसायटी नंद बंगलोज थाना गाटलोडिया जिला अहमदाबाद गुजरात और 20 वर्षीय सकील पुत्र इलियास खान पठान निवासी इंदिरा नगर छारोड़ी थाना सानंद जिला अहमदाबाद गुजरात को गिरफ्तार कर लिया है. दोनो ही आरोपी शराब को तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है .