Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में इस बार इन्द्रदेव रुष्ट नजर आ रहे है. जुलाई और अगस्त माह बीत जाने के बाद भी जिले में अच्छी बारिश नहीं हुई है. इधर रूठे इन्द्रदेव को मनाने व अच्छी बारिश के लिए जिले में लोगो को अलग-अलग जतन किये जा रहे है. इसी कड़ी में डूंगरपुर शहर में भोई समाज ने शहर के धनेश्वर महादेव मंदिर को जल मग्न कर दिया और अच्छी बारिश की कामना की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉडी-भोई समाज की महिलाए व पुरुष शहर की हृदय स्थली गेप सागर झील पर गाजे-बाजे के साथ पहुंचे. जहा पर गेप सागर झील से पानी कलशो में भरा और कलश यात्रा निकाली. कलशो में  पवित्र जल लेकर लोग धनेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और मंदिर में हर-हर महादेव व बमबम भोले के जयकारे लगाते हुए भगवान शिव का जलाभिषेक किया और शिव लिंग को जलमग्न किया. इस मौके पर सभी ने भगवान शिव से जिले में अच्छी बारिश को लेकर कामना की.


गौरतलब है कि राजस्थान में तो अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मई-जून में जहां बारिश का रिकॉर्ड टूटा था तो वहीं पहले अगस्त और अब सितंबर में लोग बारिश के लिए तरस गए हैं. हालांकि 7 अगस्त से हल्की बारिश के साथ राहत की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, उदयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में 6-7 सितंबर से मेघगर्जन के साथ कही-कही बारिश की संभावना है. वहीं बीकानेर-जोधपुर संभाग में 8 व 9 सितंबर से हल्की बारिश हो सकती है.


ये भी पढ़ें-


किन्नर से मांग ले बस ये एक चीज जाग जाएगा सोया भाग्य,बरसेगा पैसा


जन्माष्टमी पर 30 साल बाद अद्भुत संयोग, इन 4 राशियों पर प्रभाव, जानिए पूजा विधि