सागवाड़ा में विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर की आत्महत्या, 10 माह पहले ही हुई थी शादी
डूंगरपुर जिले के वरदा थाना क्षेत्र के लोलकपुरा गांव में एक विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. अस्पताल में विवाहिता की उपचार के दौरान मौत हो गई. विवाहिता की 10 माह पहले ही शादी हुई थी.
सागवाड़ाः डूंगरपुर जिले के वरदा थाने के थानाधिकारी रामेंग पाटीदार ने बताया की लोलकपुर निवासी जितेंद्र रोत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में जितेन्द्र रोत ने बताया की वह गुजरात में मजदूरी का काम करता है, दिसंबर 2021 में उसकी शादी माथूगामड़ा निवासी 19 वर्षीय काली के साथ हुई है. जितेंद्र के माता पिता की मौत हो जाने से दोनो पति पत्नी अलग घर में ही रहते थे. रविवार रात के समय काली ने घर में रखी चूहे मारने वाली दवा खा ली, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई. पति और आसपास के लोग उसे तुरंत डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर आए.
जहां पर गंभीर हालत में उसे भर्ती कर डॉक्टर ने इलाज शुरू कर दिया. इधर इलाज के दौरान बीती रात को काली की मौत हो गई. घटना की सूचना पर आज मंगलवार सुबह माथूगामड़ा से पीहर पक्ष के लोग भी पहुंच गए. पीहर पक्ष ने भी घटना की जानकारी ली. वहीं, सूचना पर वरदा थानाधिकारी रामेंग पाटीदार और एएसआई वल्लभराम मौके पर पहुंचे. शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद पुलिस ने विवाहिता का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया. इधर आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्टर- अखिलेश शर्मा
ये भी पढ़ें- सरमथुराः सवा साल से फरार चल रहे चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, बिजली विभाग और पुलिस टीम पर किया था हमला