Dungarpur: डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के देवल ख़ास गांव में छठी कक्षा की छात्रा का शव उसके घर में लटका हुआ मिलने पर सनसनी फैल गई. छात्रा का परिवार शादी में गया हुआ था. परिजनों ने मौत पर संदेह जताते हुए हत्या का आरोप लगाया है. सदर थाना पुलिस ने मृतका के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर जिले के सदर थाने के थानाधिकारी हजारीलाल ने बताया कि देवल खास निवासी बाबूलाल मनात ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में बाबूलाल मनात ने बताया है कि कल बुधवार को परिवार के लोग करावाड़ा गांव में एक शादी समारोह में गए हुए थे. घर पर छठी कक्षा में पढ़ने वाली 12 वर्षीय बेटी कोमल मनात अकेली थी. कल शाम को 6 बजे बेटी कोमल ने फोन करके घर आने के बारे में उनसे पूछा था. 


इसके बाद बाबूलाल, उसकी पत्नी कल रात करीब 9 बजे शादी से वापस घर लोटे तो तो घर अन्दर बेटी कोमल को रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर लटका हुआ देखा. इससे परिवार के लोगों के होश उड़ गए. चिल्लाने और रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आ गए. बेटी कोमल को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद आज सुबह परिजनों ने मामले की सुचना सदर थाना पुलिस को दी. 


सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इधर मृतका के पिता बाबूलाल ने बेटी कोमल की मौत पर शक जताते हुए हत्या के आरोप लगाए है. पिता ने कहा कि उनकी बेटी सिर्फ 12 साल की है और वह फांसी नहीं लगा सकती है किसी ने उसकी हत्या कर के शव लटकाया है, जिस पर  पुलिस ने मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा परिजनों को दिलाया. इसके बाद शव को डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर आए. शव को हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 
Report- Akhilesh Sharma


यह भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बाड़ेबंदी, लगेज और सामान के साथ विधायकों को बुलाया 


यह भी पढ़ें- 200 करोड़ की ठगी का मामला, अपेक्षा ग्रुप चिटफंड कंपनी घोटाले में SHO और ASI सस्पेंड