राजस्व मंत्री के सामने विधायक का फूटा गुस्सा, लोगों की जमीन हड़पने पर दी आंदोलन की चेतावनी
प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने डूंगरपुर जिले के दौरे के दौरान शनिवार सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. इस दौरान लोगों के साथ ही कांग्रेस के नेता और विधायकों ने भी राजस्व से जुड़ी अपनी समस्याएं खुलकर रखी.
Dungarpur: प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने डूंगरपुर जिले के दौरे के दौरान शनिवार सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. इस दौरान लोगों के साथ ही कांग्रेस के नेता और विधायकों ने भी राजस्व से जुड़ी अपनी समस्याएं खुलकर रखी. जनसुनवाई में विधायक गणेश घोघरा ने एक बार फिर सरकारी अफसरों पर नाकामी के आरोप लगाते हुए कहा की, डूंगरपुर नगर परिषद के पेराफेरी में 7 गांवों के लोगों की जमीन हड़पी जा रही है. इसे रोका नहीं गया तो कांकरी डूंगरी से भी बड़ा आंदोलन होगा.
नाबालिग से छेड़छाड पर आरोपी पहुंचा जेल, मिली 3 साल की कैद
प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट आज डूंगरपुर जिले के दौरे पर है. डूंगरपुर सर्किट हाउस पहुंचने पर मंत्री रामलाल जाट व उनके साथ आये बंजर भूमि बोर्ड के अध्यक्ष संदीप चौधरी का कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वही इसके बाद राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की . जनसुनवाई में डूंगरपुर विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा के साथ डूंगरपुर नगर परिषद से लगती हुई कुशालमगरी, भाटपुर, बिलड़ी समेत 7 पंचायतों के सरपंच और लोग पहुंचे. विधायक ने सुरपुर पंचायत में प्रशासन गांवों के संग शिविर में लोगो को पट्टे नही मिलने की समस्या का जिक्र करते हुए कहा की अफसरों की मनमानी से लोग परेशान है. लोगो को आज तक पट्टे नही मिले है. सरकारी अफसर गहलोत और कांग्रेस की योजनाओं को फेल करने में लगे है.
विधायक ने कहा की डूंगरपुर नगर परिषद क्षेत्र के सभी 7 गांवों की 2500 बीघा से ज्यादा जमीन जा रही है. जबकि वे लोग बरसो से अपना घर बनाकर रह रहे है. खेतीबाड़ी कर रहे है. लेकिन मास्टर प्लान के नाम पर उनकी जमीन हड़पी जा रही है. इसे तुरंत रोका जाए नही तो कांकरी डूंगरी से भी बड़ा आंदोलन होगा. इसी पर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश खोड़निया ने सागवाड़ा नगर पालिका क्षेत्र में भी पेराफेरी गांवों के लोगो की इसी तरह की समस्या बताई. मंत्री रामलाल जाट ने कहा की बरसो से काबिज या खेतीबाड़ी करने वाले किसी भी व्यक्ति को सरकार नहीं हटाएगी. सभी लोगो को उनकी जमीन का हक मिलेगा. इसके बाद जो जमीन बचेगी उसी को नगर परिषद को दी जाएगी. मास्टर प्लान में सड़के, नाली जैसी सुविधाओ को लोगो को कैसे दिया जाए. इसी के प्रयास किए जा रहे है.
Reporter: Akhilesh Sharma
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.