Chaurasi: डूंगरपुर जिले के बांसिया स्थित राजकीय बालिका छात्रावास में बीती रात बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. रात को छात्रावास में एक छात्रा की अचानक तबीयत खराब हो गई लेकिन हॉस्टल वार्डन, कोच और चौकीदार तीनों ही हॉस्टल से नदारद थे. वहीं, हॉस्टल के मेन गेट पर ताला लगा हुआ था. बाद में अन्य छात्राओं ने छत पर जाकर शोर मचाया और ग्रामीणों ने ताला तोड़कर बीमार छात्रा को सीमलवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले के अनुसार, डूंगरपुर जिले के बांसिया स्थित राजकीय बालिका छात्रावास में बीती रात एक छात्रा की तबियत अचानक खराब हो गई. छात्रा के जोर-जोर से रोने की आवाज सुनकर अन्य छात्राएं उठ गईं और बीमार छात्रा के पास पहुंचकर उसकी सुध ली. बीमार छात्रा ने रोते हुए बताया कि उसके पेट में खूब दर्द हो रहा है. इधर अन्य छात्राओं पीड़ित छात्रा को अस्पताल ले जाने के लिए ने जब वार्डन को उठाने का प्रयास किया तो पता चला कि हॉस्टल की वार्डन कलावती मनात, कोच ओर चौकीदार दशरथ बरंडा सभी नदारद थे. वहीं, हॉस्टल के दोनों दरवाजों पर भी ताला लगा हुआ था. 


 


शराब के नशे में धुत्त होकर हॉस्टल पहुंचा चौकीदार 
इसके बाद घबराई छात्राएं हॉस्टल की छत पर चढ़ीं और मदद के लिए चिल्लाने लगी. छात्राओं के चिल्लाने की आवाज सुनकर नजदीक रहने वाली उप सरपंच देविका डामोर और समाजसेवी गुणवत कलाल सहित ग्रामीण हॉस्टल पहुचे लेकिन हॉस्टल पर ताला लगा होने से वे बाहर ही खड़े रहे. इसके बाद ग्रामीणों ने एसडीएम ओर तहसीलदार को सूचना देकर ताला तोड़ दिया और पीड़ित छात्रा को निजी वाहन से सीमलवाड़ा अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलने पर काफी देर बाद चौकीदार दशरथ शराब के नशे में धुत्त होकर हॉस्टल पहुंचा, जिसका बच्चियों ने जमकर विरोध किया. बच्चियों ने तीनों स्टाफ को हटाने की मांग की है. 


बीमार छात्रा का अस्पताल में इलाज चल रहा 
सूचना पर जनजाति विभाग अधिकारी रणछोड़ लाल डामोर भी पहले अस्पताल पहुंचे, जिसके बाद हॉस्टल पहुंचे लेकिन चौकीदार हॉस्टल से भाग गया. फिलहाल बीमार छात्रा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत में सुधार है. वहीं, हॉस्टल वार्डन, कोच ओर चौकीदार के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.


Reporter- Akhilesh Sharma


 


डूंगरपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- सावन में महादेव की पूजा के महाउपाय, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न, मिलेगी तरक्की ही तरक्की


यह भी पढे़ं- पैसा, नौकरी और परिवार की सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर, हर रोज अपनाएं ये आसान से उपाय