आजादी के बाद से रोड़वेज बस सेवा से महरूम मेवाड़ा के लोग, जानिए क्यों
आजादी के बाद से रोडवेज बस सेवा से महरूम मेवाड़ा क्षेत्र के लोग, विधायक को ज्ञापन देकर की रोडवेज बस शुरू करवाने मांग की. डूंगरपुर जिले के गुजरात के सीमावर्ती मेवाडा और पालीसोड़ा क्षेत्रों की एक बड़ी आबादी सड़क मार्ग से जुड़े होने के बाद भी, आज तक रोडवेज बस सुविधा से वंचित है.
Dungarpur: आजादी के बाद से रोडवेज बस सेवा से महरूम मेवाड़ा क्षेत्र के लोग, विधायक को ज्ञापन देकर की रोडवेज बस शुरू करवाने मांग की. डूंगरपुर जिले के गुजरात के सीमावर्ती मेवाडा और पालीसोड़ा क्षेत्रों की एक बड़ी आबादी सड़क मार्ग से जुड़े होने के बाद भी, आज तक रोडवेज बस सुविधा से वंचित है. कई बार आवाज उठाने के बाद भी ग्रामीणों को रोड़वेज बस सेवा की सौगात नहीं मिली हैं. इसी से परेशान ग्रामीणों ने डूंगरपुर विधायक को ज्ञापन देकर रोड़वेज बस शुरू करवाने की मांग की है.
डूंगरपुर के गुजरात सीमा से लगते मेवाड़ा, हिम्मतपुरा और पालिसोड़ा गांव के ग्रामीण डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने निवास पर पहुंचे, जहां पर ग्रामीणों ने डूंगरपुर से मेवाड़ा तक बस सेवा शुरू करने की मांग को लेकर एमएलए गणेश घोघरा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि गुजरात राज्य की सीमा से लगते मेवाड़ा, हिमतपुर, पालीसोड़ा गांवो को सरकार ने सड़क से तो जोड़ रखा है, लेकिन इस मार्ग पर सरकार की ओर से आज तक रोडवेज बस सेवा शुरू नहीं की गई है. इधर वर्तमान में सड़कों से आवाजाही के लिए वर्तमान में निजी जीप और अन्य वाहन ही उपलब्ध है. यह क्षेत्र घाट सेक्शन होने से खड़ी और घूमावदार सड़को से जुड़े हैं और ऐसे में छोटे और निजी वाहनों में क्षमता से कई ज्यादा यात्री बैठकर आना जाना करते हैं, जिससे हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है.
रोडवेज बस सुविधा नहीं होने से निजी वाहन मालिक यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते हैं, ऐसे में गरीब जनता का शोषण भी हो रहा है. ग्रामीणों ने सरकारी रोड़वेज बस सेवा शुरू करने की मांग को लेकर विधायक गणेश घोघरा से मुलाकात की और जल्द से जल्द बस सेवा शुरू करने की मांग रखी. इस पर विधायक ने विभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए, बस सेवा शुरू करवाने का आश्वासन दिया.
Reporter - Akhilesh Sharma
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : Hartalika Teej Vrat 2022 : हरतालिका तीज पर इन कामों से बचें वरना होंगे गंभीर परिणाम, जानें सटीक तिथि-मुहूर्त और विधिविधान
ये भी पढ़ें : कहीं आप भी नहाने के बाद ही सिंदूर तो नहीं लगा लेती, भूलकर भी ना करें ऐसी गलती