रोहित शर्मा के इस महान वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ना असंभव जैसा! दुनिया के सिर्फ इकलौते बल्लेबाज
Advertisement
trendingNow12592478

रोहित शर्मा के इस महान वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ना असंभव जैसा! दुनिया के सिर्फ इकलौते बल्लेबाज

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कई रिकॉर्ड है, लेकिन उन्होंने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी नाम किया हुआ है जिसे तोड़ना मौजूदा समय में असंभव जैसा ही लगता है.

रोहित शर्मा के इस महान वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ना असंभव जैसा! दुनिया के सिर्फ इकलौते बल्लेबाज

Rohit Sharma World Record: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं. उन्होंने गेंदबाजों की किस कदर कुटाई की है, ये उनके आंकड़े बयां करते हैं. रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में यूं तो कई बड़े रिकॉर्ड हैं, लेकिन आज हम उनके के ऐसे ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं, जिसका टूटना मौजूदा समय में असंभव ही लगता है. रोहित ने यह रिकॉर्ड 50 ओवर फॉर्मेट में बनाया है.

रोहित शर्मा का महान वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा के जिस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात हम कर रहे हैं वो है ODI में सबसे ज्यादा दोहरे शतक ठोकने का कारनामा. जी हां, रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने एक या दो बार नहीं, बल्कि तीन बार यह करिश्मा किया है. दुनिया का कोई और बल्लेबाज वनडे में दो बार दोहरे शतक भी जमाने में सफल नहीं हुआ है. इतना ही नहीं, रोहित शर्मा के नाम ODI में सबसे बड़ी पारी खेलने का भी रिकॉर्ड दर्ज है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई थी शुरुआत

रोहित शर्मा ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में वनडे करियर का अपना पहला दोहरा शतक बनाया था. ओपनिंग करते हुए इस मैच में रोहित ने कंगारू बॉलर्स की अकेले ही बखिया उदेढ़ दी थी. 209 रनों की अपनी इस पारी में रोहित ने चौके कम छक्के ज्यादा बरसाए. उनके बल्ले से 12 चौके और 16 छक्के देखने को मिले. उनकी इस पारी के दम पर ही भारत ने मुकाबला 57 रन से जीता था.

सालभर बाद फिर जड़ा दोहरा शतक

रोहित के पहले दोहरे शतक को सालभर ही बीता था कि उन्होंने फिर बल्ले से धमाका करते हुए रनों की आतिशबाजी की. इस बार हिटमैन के बल्ले से ऐसी पारी निकली, जिसने ODI इतिहास के सभी रिकॉर्ड तहस-नहस कर दिए. श्रीलंका के खिलाफ 13 नवंबर, 2014 को रोहित ने 264 रनों की अविश्वसनीय पारी खेलकर दुनिया को हैरान कर दिया. वह सबको पीछे छोड़ते हुए वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए. उनका यह रिकॉर्ड अब तक कायम है. रोहित ने मुकाबले में 33 चौके और 9 छक्के लगाए. भारत मैच 153 रनों से जीता था.

2017 में फिर किया कमाल

2017 में रोहित शर्मा के बल्ले से फिर दोहरा शतक निकला, जिसने उन्हें वनडे इतिहास में तीन डबल सेंचुरी बनाने वाले पहला और दुनिया का इकलौता बल्लेबाज बना दिया. पिछली बार की तरह ही इस बार भी श्रीलंकाई टीम ही सामने थे. कुछ अलग था तो बस मैदान. पिछली बार ईडन गार्डन्स में तो इस बार मोहाली में ताबड़तोड़ बैटिंग की. नाबाद रहते हुए रोहित ने 13 चौके और 12 छक्कों के साथ 208 रन बनाए. भारत ने यह मैच 141 रनों से जीता था.

Trending news