Pm Narendra Modi: डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में रेलवे के डीसीएमए विवेक रावत ने डूंगरपुर रेलवे स्टेशन में होने वाले विकास कार्य की जानकारी दी. उन्होंने बताया की पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से किये शिलान्यास के तहत डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर 18.43 करोड़ रुपए की लागत से 16 प्रकार के विकास कार्य किये जायेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इधर इस मौके पर सांसद कनकमल कटारा ने कहा कि वागड़ क्षेत्र में आदिवासी को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी ने किया हैं, यूपीए शासन में बजट की कमी में उदयपुर अहमदाबाद आमान परिवर्तन कार्य अटका था.


 जिसे भाजपा शासन ने बजट दे कर पूरा किया.रतलाम से बांसवाड़ा होते हुए डूंगरपुर जुड़ेगा. कुछ नेता इस प्रोजेक्ट पर राजनीति करते थे. आज उनको पूरा जवाब मिल गया. जल्द बांसवाड़ा रेलवे कार्य का शिलान्यास किया जाएगा. इसी साल इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा होगा. केंद्र सरकार अब इस स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधायुक्त बनेगा.


 स्टेशन पर दिव्यांग की सुविधा का ध्यान रखा गया है.कार्यक्रम में बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रभु पंड्या,विधायक गोपीचंद कटारा,जिला प्रमुख सूर्या आहारी,पूर्व मंत्री सुशील कटारा,सभापति अमृत कलासुआ,कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री सहित रेलवे अधिकारी मौजूद थे.इस मौके पर डूंगरपुर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद कनकमल कटारा सहित प्रशासनिक व रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें- kota News: MLA दिलावर सहित 100 लोगों पर केस दर्ज, भड़ाकऊ भाषण देने का आरोप