डूंगरपुर: जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने शहर के बोहरावाड़ी में बीती रात सूने मकान में हुई लाखो की चोरी का 10 घंटे में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वही आरोपी से चोरी किये गए 20 तोले सोने व चांदी के जेवर बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. जिले के कोतवाली थाने के उप निरीक्षक राम स्वरूप मीणा ने बताया की डूंगरपुर शहर की बोहरावाडी निवासी अलिफिया पत्नी मोहम्मद ने थाने में रिपोर्ट दी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट में अलिफिया ने बताया था की उसके पति मोहम्मद कुवेत में रहते हैं. घर पर अलिफिया और उसकी बेटी रहते है. कल इलाज के लिए दोनों माँ-बेटी अहमदाबाद गए थे. बीती रात करीब एक बजे दोनों माँ-बेटी घर वापस लौटे तो देखा की उनके घर का सामान बिखरा हुआ था. वहीं, चोर ताले तोड़कर घर से 20 तोले सोने-चांदी के जेवर चुरा कर ले गए हैं. उप निरीक्षक रामस्वरूप मीणा ने बताया की पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.


उन्होंने बताया की सीसीटीवी फुटेज में दिखे चोर के हुलिए पर टीम ने जांच शुरू की इस दौरान लालपुरा निवासी शाहरुख पुत्र अब्दुल रज्जाक के रूप में चोर की पहचान हुई. पुलिस ने शाहरुख के घर पर जाकर दबिश दी और उसे हिरासत में लिया. इधर पूछताछ में युवक ने चोरी की वारदात को करना कबूल किया. जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया वही उसकी निशानदेही पर उसके घर से चोरी के जेवर भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.


Reporter- Akhilesh Sharma


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें