Chaurasi News: चौरासी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के दावेदारों ने पर्यवेक्षकों की टीम के सामने शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान दावेदारों को कसम दिलाई गई कि जिसे भी टिकट मिले, सभी एकजुट होकर चुनाव जिताने में मदद करेंगे. यह फैसला कांग्रेस की एकता और मजबूती को दर्शाता है और यह सुनिश्चित करने के लिए कि पार्टी का उम्मीदवार विजयी हो.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर पीसीसी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षकों की टीम डूंगरपुर पहुंची . डूंगरपुर जिले के सीमलवाडा में कांग्रेस पर्यवेक्षकों की टीम के समक्ष टिकट के दावेदारों ने अपने समर्थको के साथ शक्ति प्रदर्शन किया . तो वही पर्यवेक्षकों ने दावेदारों व प्रमुख कार्यकर्ताओ से संवाद किया साथ ही दावेदारों में से जिसको भी टिकट मिले एकजुट होकर चुनाव जिताने की कसम भी दिलाई.


डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर अभी तक सिर्फ बीएपी ने अपना उम्मीदवार उतारा है वही भाजपा व कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है . इधर कांग्रेस से टिकट को फाइनल करने से पहले पीसीसी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई, पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, पिपलादा विधायक चेतन पटेल डूंगरपुर जिले के सीमलवाडा पहुंचे.


इस दौरान कांग्रेस से टिकट चाहने वाले दावेदारों ने अपने समर्थको के साथ पर्यवेक्षकों के समक्ष शक्ति प्रदर्शन किया. वही इस मौके पर पर्यवेक्षकों ने टिकट के दावेदारों के साथ चौरासी विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओ से संवाद किया. इस दौरान कार्यकर्ताओ ने पर्यवेक्षकों से उपचुनाव में बीएपी से गठबंधन नहीं करने की मांग उठाई.


जिस पर पर्यवेक्षक सुखराम विश्नोई ने कार्यकर्ताओ की कहा की उनकी भावना को कांग्रेस आलाकमान तक पहुंचाई जायेगी . वही इस मौके पर पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई ने सभी दावेदारों को कसम भी दिलाई . जिसमे उन्होंने कहा की पार्टी जिसको भी टिकट दे सभी को एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को चुनाव जिताना है . इधर बैठक में कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा व बीएपी पर भी जमकर निशाना साधा.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!