Rajasthan Election 2023 : डूंगरपुर जिले में विधानसभा चुनावो के नामांकन के छठे दिन आज शनिवार को डूंगरपुर विधानसभा सीट पर 5 और चौरासी विधानसभा सीट से एक नामांकन दाखिल हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें डूंगरपुर विधानसभा सीट से भाजपा, कांग्रेस से बागी और बीएपी समेत 5 प्रत्याशियों ने भी नामांकन भरा तो वहीं चौरासी विधानसभा सीट से बीएपी के प्रत्याशी राजकुमार रोत ने अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले प्रत्याशियो ने शहर में अपने समर्थको के साथ नामांकन रैली निकालते हुए अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया.

विधानसभा चुनाव के नामांकन के छठे दिन आज शनिवार सुबह से ही कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही. नामांकन के छठे दिन कई प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किये. जिसमे कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय के रूप में मैदान में उतरे बिछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत ने वागड़ गांधी वाटिका से कलेक्ट्रेट तक हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाली.


वहीं अपने समर्थकों के साथ रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन पेश किया. इसके साथ ही भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) से कांतिलाल रोत स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे. कांतिलाल को समर्थको ने कंधे पर उठाकर नाचे. इसके बाद कांतिलाल रोत ने रिटर्निंग अधिकारी नामांकन पेश किया.


ये भी पढ़ें- गुर्जर नेता विजय बैंसला ने जन्मदिन पर देवली से भरा नामांकन, बिधूड़ी ने जनता से मांगा- बर्थडे गिफ्ट


इसके साथ ही अभिनव लोकतंत्र पार्टी से विजया देवी परमार ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पेश किया. इसके बाद भाजपा से टिकिट नहीं मिलने पर नाराज थाना पंचायत के पूर्व सरपंच और अभी सरपंच पति कमलेश मनात ने निर्दलीय के रूप में नामांकन भरा.


इधर, चौरासी विधानसभा सीट से बीएपी प्रत्याशी राजकुमार रोत ने भी हजारो की संख्या में समर्थको के साथ रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया और सीमलवाडा रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया.