Rajasthan News: पशुपालकों से लाखों की ठगी करने वाला शातिर इनामी ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे, 18 महीने से था फरार
Rajasthan News: पशुपालकों से लाखों की ठगी करने वाला शातिर इनामी ठग पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. आरोपी 18 महीने से फरार था. मामले की जांच की जा रही है.
Rajasthan News: डूंगरपुर जिले की दोवडा थाना पुलिस ने दोवडा, आसपुर और साबला क्षेत्र के पशुपालकों से लाखों रुपये की ठगी कर फरार हुए शातिर इनामी ठग को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने मवेशी खरीदने के नाम से पशुपालकों से ठगी की थी.
पुलिस की ओर से आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था जो कि पिछले 18 माह से फरार चल रहा था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
डूंगरपुर जिले के दोवडा थानाधिकारी मदनलाल खटिक ने बताया, '' खेरमाल निवासी मुकेश पटेल ने 18 माह पहले एक रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया था कि वह पशुपालक है. भैसों का प्रतिवर्ष विक्रय करता है. बांसवाड़ा निवासी प्रकाश भैंसे खरीदने का काम करता है.
प्रकाश दोवडा, आसपुर और साबला क्षेत्र में भैंसे खरीदने का काम करता है. साल 2022 में प्रकाश लबाना भैंस खरीदने के लिए उसके घर पर आया था. इस दौरान उसने उसकी भैंस व उसकी बछड़ी का 57 हजार रुपए का सौदा तय किया था.
आरोपी ने 7 हजार रुपये मौके पर देकर शेष राशि बाद में देने की बात कही थी. इसके अलावा प्रकाश ने उसके गांव सहित पड़ोसी गांव खेड़ा सामोर में भी कई पशुपालकों से भैसों का सौदा किया और कुछ राशि पहले देकर शेष राशि बाद में देने की बात कही थी, लेकिन बाद में आरोपी प्रकाश ने मुकेश सहित अन्य पशुपालकों की रकम नहीं लौटाई.
जब पीड़ित पशुपालकों ने फोन किए आरोपी ने रकम लौटाने से इनकार कर दिया था. पुलिस ने पीड़ित पशुपालक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था, लेकिन आरोपी फरार हो गया था. जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी.''
पुलिस ने आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. पिछले 18 माह से फरार चल रहे आरोपी प्रकाश लबाना को पुलिस ने बांसवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ दोवडा सहित आसपुर, साबला और बाँसवाड़ा के गढ़ी में भी मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.