Dungarpur news: डूंगरपुर जिले के एलएचवी व एएनएम संघ की अध्यक्ष पुष्पा मीणा ने बताया कि एलएचवी व एएनएम की पे ग्रेड बढाने व पदनाम बदलने सहित अन्य मांगो को लेकर कार्मिक हड़ताल पर थे. वही हड़ताल के तहत पिछले 23 दिन से कलेक्ट्रेट पर दिन रात धरना दे रहे थे. इधर कल जयपुर में संघ की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ बैठक हुई जिसमे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनकी मांगो को लेकर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद संघ ने हडताल खत्म करने का निर्णय लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी के तहत डूंगरपुर जिले में भी हडताल खत्म की गई है और सभी एलएचवी व एएनएम कल से अपने काम पर लौटेंगे. इधर एलएचवी व एएनएम की हड़ताल खत्म होने से लोगो ने भी राहत की सांस ली है. एलएचवी व एएनएम की हड़ताल के चलते पिछले 23 दिन से मेडिकल कॉलेज के श्री हरिदेव जोशी सामान्य चिकित्सालय के महिला एवं शिशु अस्पताल सहित जिले के सभी डिलेवरी पॉइंट पर नवजात शिशुओ को जन्म के तुरंत बाद लगने वाले तीन अहम टीके हेपेटाइटीस बी, पोलियो व बीसीजी का टीका लगाना बंद हो गया था. 


यह भी पढ़ें- सचिन पायलट पर बोलें सीएम गहलोत, मीडिया ने फैलाया भ्रम- हम सब एक जुट हैं


जिसके चलते टीकाकरण काफी प्रभावित हुआ. लेकिन अब हड़ताल खत्म होने से टीकाकरण कार्यक्रम सुचारू चलेगा और आमजन को राहत मिलेगी. इधर सीएम की ओर से मिले सकारात्मक आश्वासन के बाद संघ ने सीएम का आभार जताया है.