Rajasthan News: राज्यमंत्री डॉ. शंकर यादव की प्रेसवार्ता की. इस दौरान कहा की सरकार ने अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के गरीब लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए अनुजा आयोग की ऋण योजना में सरकारी कार्मिक की गारंटी को ख़त्म कर दिया है.वहीं, सरकार 200 करोड़ का ऋण अब बिना गारंटी के वितरित करेगी.इस मौके पर उन्होंने भाजपा भी निशाना साधा,


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू होते हुए एससी वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री डॉ. शंकर यादव ने कहा की सरकार ने विभिन्न जिलों में अनुसूचित जाति जनजाति के बेरोजगार के लिए ऋण देकर मुख्य धारा में लाने का काम किया है. वहीं, उन्होंने बताया कि अनुजा आयोग की ऋण योजना में दलितों व एसटी वर्ग को सरकारी कार्मिको की गारंटी नही मिलने से ऋण देने में दिक्कत आ रही थी. जिसको लेकर राज्य सरकार ने राहत देते हुए सरकारी कार्मिक की गारंटी को खत्म कर दिया है. 


जिसके तहत अब राज्य सरकार अब अनुजा आयोग की ऋण योजना में 200 करोड़ का ऋण बिना गारंटी के वितरण करेगी.इधर पत्रकार वार्ता में राज्यमंत्री डॉ शंकर यादव ने उनके आयोग की उपलब्धियों के साथ राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं व उपलब्धियों को भी गिनाया.


इस मौके पर राज्यमंत्री ने डॉ. यादव ने भाजपा की ओर से चलाये जा रहे नहीं सहेगा राजस्थान अभियान पर भी निशाना साधा.उन्होंने कहा की गरीब जनता के लिए काम करने वाली कांग्रेस सरकार को नही बल्कि भाजपा को राजस्थान की जनता नही सहेगी.उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार के रिपीट होने का दावा किया है.


ये भी पढ़ें- PM Modi: पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ खड़ी है, राजस्थान ने दुनिया को हैरान किया है