PM Modi: पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ खड़ी है, राजस्थान ने दुनिया को हैरान किया है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1798244

PM Modi: पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ खड़ी है, राजस्थान ने दुनिया को हैरान किया है

PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी सीकर में सभा स्थल से देश को संबोधित किया है, पीएम ने कहा कि हमारी सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है,किसान का सामर्थ्य, किसान का परिश्रम,मिट्टी से भी सोना निकाल देता है.इसलिए सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.

 

PM Modi: पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ खड़ी है, राजस्थान ने दुनिया को हैरान किया है
PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गांवों के अच्छे स्कूल नही है. हमने शिक्षा के लिए बजट बढ़ा दिया. संसाधन बढ़ाए हैं, राजस्थान देश का वो राज्य है, जिसने सदियों तक दुनिया को हैरान किया है. राजस्थान का विकास करना है, हमे गांवों के अच्छे स्कूल नही हैं. हमने शिक्षा के लिए बजट बढ़ा दिया. संसाधन बढ़ाए है. हमे राजस्थान को वंदे मातरम ट्रेन दी हैं, स्वदेश दर्शन योजना के खाटू श्यामजी मंदिर का विकास किया है, राजस्थान के सीएम गहलोत जी बीमार चल रहे वो इसलिए आज नही आ पाए. मैं इनके स्वस्थ ठीक होने की कामना करता हूं. 
 

18,000 करोड़ सीधे उनके बैंक खाते में

आज यहां से देश के करोड़ों किसानों के पीएम किसान सम्मान निधि के लगभग 18,000 करोड़ सीधे उनके बैंक खाते में जमा हुए हैं.आज देश में 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत की गई है. गांव और ब्लॉक लेवल पर बने इन केंद्रों से करोड़ों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा.
 
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन मरुधरा प्रधानमंत्री का संबोधन करते हुए खेती से जुड़ी आधुनिक जानकारी किसानों को भी मिलेगी. ये केंद्र किसानों को हर योजना की समय पर जानकारी देते किसान भैयो से अपील की है कि किसान केंद्र से कुछ नही लेना, फिर भी चक्कर काटे समय निकालो. इन केंद्र पर जाएं. नए की जानकारी लेते रहें, पौने दो लाख किसान समृद्धि केंद्र और खोले जाएंगे.मिट्टी के हिसाब से खाद काम में लें सकते है, सवा लाख किसान समृद्धि केंद्र शुरु कियें है इससे किसानों को मुश्किलों से निजात दिलाएगा.
 

 एफपीओ से ओएनबीसी का लोकार्पण

पीएम ने देश के करोड़ों किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है, पीएम ने कहा कि राजस्थान के सभी लोग इसकी शोभा बढ़ा रहे हैं. खाटूश्याम जी को याद करते हुए कहा कि यहां और आधुनिक सुविधाएं बढ़ेंगी. शेखावती वीरो की भूमि बताते हुए बोले पीएम किसान निधि के तहत राशि किसानों को भेजे हैं.आज सवा लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत की गई है.सवा लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र से किसानों को लाभ मिलेगा इन केंद्रों से करोड़ों किसानों को सीधा लाभ होगा. एफपीओ से ओएनबीसी का लोकार्पण हुआ है.
 

तिंवरी को बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तिंवरी को बड़ी सौगात दी है, केन्द्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया है, सीकर दौरे के दौरान वर्चुअल रूप से लोकार्पण किया है, तिंवरी में भी हुआ समारोह का आयोजन. 25 बीघा क्षेत्र में 23.38 करोड़ की लागत से बना है भवन. सांसद पीपी चौधरी, पूर्व विधायक भैराराम सियोल बीएल मोरोड़िया उपायुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन के लोग मौजूद रहें.
 
 

Trending news