Dungarpur news: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से आज शनिवार को शरद पूर्णिमा पर शहर में पथ संचलन निकाला गया. पुलिस लाइन गेट के सामने आरएसएस के स्वयंसेवक 3 बजे से जुटना शुरू हो गए. खाकी पेंट, सफेद शर्ट, काली टोपी के साथ गणवेश में हजारों स्वयंसेवक संघ कदम से कदम मिलाकर चलने लगे. वहीं, आरएसएस के बैंड पर धुने बज रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस लाइन गेट से पथ संचलन शुरू होकर शास्त्री कॉलोनी के रास्ते से वापस ओटा में पहुंचा. संचालन पुराना बस स्टैंड, तहसील चौराहा, गेपसागर की पाल, महारावल स्कूल के सामने, पुराना अस्पताल चौराहा, सोनिया चोक, माणक चोक, दर्जीवाड़ा, कानेरा पोल, मोची बाजार से होते हुए वापस गेपसागर की पाल, पुराना बस स्टैंड होते हुए रामबोला मठ पर समापन हुआ.


पथ संचलन रास्ते में जहा से गुजरा वहा लोगो ने स्वयं पर फूलों बरसाकर उनका स्वागत किया गया. पुराने शहर में लोग घरों की छतों से पुष्पवर्षा करते रहे. संचलन को लेकर लोगो में जबर्दस्त उत्साह नजर आया.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Election: अशोक लाहौटी के टिकट कटने पर नाराजगी, व्यापार छोड़ सड़क पर उतरे वैश्य समाज