Dungarpur, Sagwada: डूंगरपुर जिले के वरदा थाना क्षेत्र के आंतरी गांव से गुजर रही मोरन नदी में युवक का शव पत्थरों के नीचे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. इधर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की वही पुलिस ने 36 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया है. युवक के दोस्त ने ही शराब के नशे में मामूली कहासुनी के चलते उसकी हत्या कर दी थी. वही हत्या के बाद शव को नदी में फेक दिया था. वरदा थाना पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर जिले के जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कवरिया ने बताया कि 20 फ़रवरी की सुबह वरदा थाना क्षेत्र के आंतरी गांव से गुजर रही मोरन नदी में एक युवक का शव मिला था. मृतक का सिर कुचला हुआ था. वही उसके मुह पर पत्थर रखे हुए थे. वही मृतक की पहचान आंतरी गांव निवासी शुभम पंचाल के रूप में की थी. पुलिस ने शव को मौके से उठवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था. वही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की. 


इधर एसएफएल व डॉग स्क्वायड की टीम ने भी मौके पर आकर घटना को लेकर साक्ष्य जुटाए. इधर एसपी के निर्देश पर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया. इधर जांच टीम ने मृतक के दोस्तों से पूछताछ की तो इस दौरान मृतक शुभम के दोस्त सुनील के खिलाफ पुलिस को संदेह हुआ. जिस पर पुलिस ने सुनील को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सुनील ने शुभम की हत्या करना कबूल कर लिया. वहीं मामले में पुलिस ने 36 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपी दोस्त सुनील को गिरफ्तार किया.


मामूली कहासुनी पर शराब के नशे में उतारा मौत के घाट


एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी सुनील ने बताया कि शुभम और वह दोस्त है. साथ में कई बार काम भी करते थे. 19 फ़रवरी को शुभम मोरन नदी के पास बैठकर फोन पर किसी से बात कर रहा था. इस पर सुनील उर्फ सोनू शराब के नशे में वहा गया और शुभम से कहा की तू यहा क्यू बैठा हैं. घर चला जा. इतना कहते ही शुभम झगड़ा करने लगा. इस पर सुनील उर्फ सोनू को भी गुस्सा आ गया. उसने वहा पड़े पत्थर को उठाया और उस पर कई वार किए और उसकी हत्या कर दी . हत्या के बाद दोनो पैर पकड़कर घसीटते हुए नदी में शव को फेक दिया था.


बहराल डूंगरपुर जिले की वरदा थाना पुलिस ने आरोपी दोस्त को कोर्ट में पेश करके रिमांड लिया वही रिमांड के दौरान पूछताछ में पुलिस ने आरोपी के खून से सने हुए कपडे भी बरामद कर लिए है. इधर रिमांड अवधि खत्म होने के बाद कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है. इधर मृतक शुभम के पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी. वही उसकी तीन बहिने है जिनकी शादी हो चुकी है. इधर अब उसके घर में उसकी माँ व एक वृद्ध दादी रह गए है.