सागवाड़ा: जयपुर में ट्रेन हादसे में तीन बहनों के इकलौते भाई की मौत, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
जयपुर में राज्य स्तरीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता खेलने गए डूंगरपुर निवासी एक खिलाड़ी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. इधर घटना की सूचना पर मृतक के गांव व परिवार में गम का माहौल है. वहीं, मृतक के परिजन जयपुर पहुंच गए है और मृतक तीन बहनों में इकलौता भाई था.
Sagwara, Dungarpur: डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा पंचायत समिति अंतर्गत भीलूड़ा गांव के गुरुकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 14 वर्षीय रौनक दर्जी पुत्र मुकेश दर्जी कक्षा आठ का छात्र है.
हाल में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता के तहत रौनक ने जिला स्तरीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था. इधर उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते रौनक दर्जी का 29 अक्टूबर से तीन दिसंबर तक जयपुर में प्रस्तावित 14 वर्षीय राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ था, जिसके तहत अन्य खिलाड़ियों के साथ रौनक जयपुर गया था.
कल शाम को मैच खेलने के बाद रौनक अपनी टीम और शिक्षकों के साथ जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र के खिरनी रेलवे फाटक के पास पहुंचा था. इस दौरान रेलवे फाटक बंद था. इस दौरान एक शिक्षक और एक विद्यार्थी ने पटरी क्रास कर ली. रौनक भी लाइन क्रॉस करने गया, लेकिन इसी दौरान ट्रेन आ गई और रौनक को चपेट में ले लिया.
हादसे में रौनक गंभीर घायल हो गया, जिसके बाद रौनक को गंभीर अवस्था में नजदीकी अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान रौनक की मौत हो गई. इधर, रौनक की मौत के खबर भीलूडा में उसके परिजनों को दी गई. सूचना पर परिजन आज सुबह जयपुर पहुंच गए.
मृतक रौनक तीन बहनों का इकलौता भाई था. पिता मुकेश कुवैत में रोजगारत है, अभी घर आए हुए हैं और मां गृहिणी है. बेटे के जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन से परिवार खुशी के माहौल में था. इस बीच हादसे की जानकारी से परिवार टूट गया है.
Reporter- Akhilesh Sharma