Sagwara, Dungarpur News: डूंगरपुर की सागवाड़ा थाना पुलिस ने एक युवती का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले फरार चल रहे ईनामी आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक 3 साल से कुवैत में था. जिसके बाद आरोपी आज कुवैत से अपने भाई की शादी में शामिल होने आया था. आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया था. सागवाड़ा थाने में थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि 14 फरवरी 2020 को एक पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें पीड़िता ने आरोपी ललित (32) पुत्र मांगीलाल लबाना निवासी मोटा टांडा पुलिस थाना मोटा गांव जिला बांसवाड़ा के खिलाफ उसके अश्लील फोटो सोश्यल मीडिया ग्रुप में वायरल कर अश्लील टिप्पणी की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद से आरोपी ललित लबाना कुवैत रोजगार के लिए चला गया था, जबकि पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. मामले में पुलिस आरोपी ललित लबाना के कुवैत से आने का इंतजार कर रही थी. इस दौरान पुलिस को पता लगा की ललित के सगे भाई की शादी है, उसमे शामिल होने 28 नवंबर को वह कुवैत से घर आ रहा है. इस पर थानाधिकारी शैलेंद्र सिंह के साथ चितरी थानाधिकारी गोविंद सिंह, हेड कांस्टेबल दिग्विजय सिंह, कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह और प्रभुलाल की टीम ने उसके घर के आसपास निगरानी रखना शुरू कर दिया. आरोपी ललित जैसे ही घर आया तो पुलिस ने उसे दबोच लिया, इसके बाद पुलिस उसे पकड़कर थाने लाई. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी ललित लबाना 2 साल 10 महीने से फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था. मामले में फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.


Reporter - Akhilesh Sharma


यह भी पढे़ं- शादी समारोह में गई युवती को क्यों दिया एक लाख रुपए का चेक, जानकर दंग रह जाएंगे आप