डूंगरपुर: दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए छात्र की डूबने से मौत
15 वर्षीय छात्र अपने दोस्तों के साथ नीलापानी नदी में नहाने गया था, जिस दौरान ये हादसा हो गया.
Dungarpur: जिले के सदर थाना क्षेत्र के पादरडी गांव में नदी में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई.15 वर्षीय छात्र अपने दोस्तों के साथ नीलापानी नदी में नहाने गया था, जिस दौरान ये हादसा हो गया. सदर थाने के थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि पादरडी घुघरा निवासी 45 वर्षीय बसुलाल पिता थावरा मनात ने रिपोर्ट दी है कि उसका 15 वर्षीय बेटा सचिन मनात पादरडी स्कूल में नवीं कक्षा का छात्र है. सचिन अपने दोस्तों के साथ नीलापानी नदी में नहाने के लिए गया था, इस दौरान अधिक गहराई में चले जाने से सचिन डूबने लगा. जिसको उसके दोस्तों ने बचाने का भी प्रयास किया लेकिन वह डूब गया. इसके बाद उसके दोस्तों ने परिजनों को मामले की जानकारी दी. सूचना पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सचिन की तलाश की, आधे घंटे की तलाश के बाद सचिन का शव मिला. जिस पर परिजनों ने मामले की सुचना सदर थाना पुलिस को दी.
सूचना पर सदर थाने के हेडकांस्टेबल गोविन्द सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया. वहीं पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Reporter: Akhilesh Sharma
ये भी पढ़ें- Alwar Crime Graph: अलवर में डर लगता है, 72 घण्टे में हांसी में तीन हत्याएं से दहला इलाका
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें