Dungarpur: डूंगरपुर जिले की अपनी  पहली नई आईपीएस  महिला मिल चुकी है.  राजस्थान कार्मिक विभाग के जरिए निकाली गई, तबादला सूचि में जोधपुर जीआरपी के एसपी पद से डूंगरपुर एसपी के पद पर तबादला होने के बाद, आईपीएस राशि डोगरा शनिवार शाम को डूंगरपुर पहुंची. डूंगरपुर एसपी ऑफिस पहुंचने पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अनिल मीणा, डिप्टी राकेश शर्मा और कोतवाली थाने के सीआई सुरेन्द्र सोलंकी ने एसपी राशी डोगरा का स्वागत किया . वहीं, इसके बाद पुलिस के जवानो ने एसपी राशि डोगरा को गार्ड ऑफ ओनर दिया . 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- उदयपुर हत्याकांड का कराची कनेक्शन, कन्हैयालाल का हत्यारा जाकिर नाइक को मानता था आका


बाता दें कि, एसपी  ने ऑफिस में कार्यभार संभालने के बाद पुलिस अधिकारियों से  जिले की कानून व्यवस्था और अपराधों की प्रकृति की जानकारी ली. इसके बाद वह मीडिया से रूबरू हुई. इस दौरान एसपी राशि  ने जिले को लेकर अपनी प्राथमिकताएं बताई. उन्होंने कहा की, जिले में बेसिक पुलिसिंग को सुधारना और क्राइम कंट्रोल पर उनका पहला फोकस रहेगा. साथ ही  पुलिस महकमे में जो व्यक्ति अच्छा काम करेगा, उसे प्रोत्साहित किया जाएगा. वहीं, जो खराब काम करेगा. उसे दंडित किया जाएगा. 


वहीं,  पिछले दिनों डूंगरपुर पुलिस पर लगे एसीबी के दाग को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. इस बारे में पत्रकारों से रूबरू होते हुए एसपी राशि डोगरा ने कहा की, डूंगरपुर जिला राजस्थान-गुजरात की सीमा पर स्थित है, ऐसे में यहां शराब तस्करी तथा अन्य मादक पदार्थो की तस्करी की संभावना रहती है, जिस पर भी फोकस करते हुए, उस पर लगाम लगाई जाएगी.


Reporter: Akhilesh Sharma


अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें