सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ सागवाड़ा-डूंगरपुर में VHP ने की ये बड़ी मांग
डूंगरपुर जिले में सागवाड़ा और डूंगरपुर मुख्यालय पर विश्व हिन्दू परिषद सहित अन्य हिन्दू संगठनों ने देशभर में साम्प्रादायिक हिंसा फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
Sagwara: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में सागवाड़ा और डूंगरपुर मुख्यालय पर विश्व हिन्दू परिषद सहित अन्य हिन्दू संगठनों ने देशभर में साम्प्रादायिक हिंसा फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद और अन्य हिन्दू संगठनों ने सागवाड़ा में एसडीएम और डूंगरपुर में एडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
गुरुवार सुबह सैंकड़ो की संख्या में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता रैली और नारेबाजी करते हुए सागवाड़ा उपखंड कार्यालय पहुंचे. जहां पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम ऑफिस के बाहर देशभर में साम्प्रादायिक हिंसा फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया हैं. वहीं सागवाड़ा एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा हैं.
ज्ञापन में बताया कि कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतों द्वारा देशभर में साम्प्रादायिक हिंसा करते हुए देश में साम्प्रादायिक सद्भाव बिगाड़ने का काम किया जा रहा है. वर्ष प्रतिपदा और भगवान श्रीराम के प्रकटोत्सव श्रीराम नवमी पर देशभर में शोभायात्राओं पर पथराव और हमले किए गए. बाद में कुछ स्थानों पर हनुमान जयंती की शोभायात्राओं पर भी पथराव हुआ, जिससे देश में अपने आराध्य देवों की शोभायात्रा नहीं निकाल पा रहा है. वहीं कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की निर्मम हत्या की गई.
वही ज्ञापन में बताया कि अभी हाल में नुपुर शर्मा और नवीन जिन्दल के बयान को लेकर गत दो शुक्रवारों को जुम्मे की नमाज के बाद मस्जिदों से उग्र प्रदर्शन किए गए थे. घरों दुकानों वाहनों को आग लगा दी गई. शासकीय सम्पत्ति और मंदिरों को भी भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया गया. पुलिस बलों पर भी हमले हुए और अनेक लोगों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है. ज्ञापन में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने राष्ट्रपति से देश में अशांति फैलाने वाली ताकतों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर भी प्रदर्शन
डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर विश्व हिंदू परिषद की ओर से कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के जरिए देशभर में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई और राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष प्रकाश भट्ट और बजरंग दल जिला सह संयोजक रितेश चौबीसा के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर जमा हुए. कार्यकर्ताओं ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए जय घोष लगाए और राष्ट्र विरोधी ताकतों की गतिविधियों का पुरजोर विरोध करते हुए नारेबाजी की.
जिला अध्यक्ष प्रकाश भट्ट ने कहा कि देशभर में पिछले कुछ समय से माहौल खराब करने की कोशिश जगह-जगह की जा रही है. स्थानीय कुछ असामाजिक तत्व भी जिले में माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. इसे रोकने की सख्त जरूरत है, प्रदर्शन के बाद सभी अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मिले राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और राष्ट्र विरोधी ताकतों खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी है.
Reporter: Akhilesh Sharma
यह भी पढ़ें - माही नदी में अवैध बजरी खनन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, लाखों का लगाया जुर्माना
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें