डूंगरपुर में बारिश का इंतजार, 21 में से 13 बांध और तालाब सूखे
डूंगरपुर जिले में 21 में से 13 बांध और तालाब ऐसे हैं, जो की पूरी तरह से सुख चुके हैं. वहीं, 7 और तालाब ऐसे हैं, जिनमें वर्तमान में सिर्फ 20 फीसदी ही पानी ही शेष है.
Dungarpur: डूंगरपुर जिले में बारिश का इंतजार बना हुआ है . डूंगरपुर जिले में 21 बड़े बांध और तालाब हैं. इसमें से 13 बांध और तालाब पूरी तरह से सूख चुके हैं, वहीं, 7 बांध और तालाबों में 20 फीसदी ही पानी बचा हुआ है. वहीं, सबसे बड़े बांध सोमकमला में 57 फीसदी ही पानी उपलब्ध है. अगर डूंगरपुर जिले में जुलाई तक अच्छी बारिश नहीं होती है तो लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है.
मानसून ने महाराष्ट्र में प्रवेश कर लिया है. वहीं, राजस्थान की ओर मानसून बढ़ रहा है. इधर डूंगरपुर जिले में भी मानसून की बारिश का इंतजार बना हुआ है. मानसून से पूर्व डूंगरपुर जिले के बांध और तालाबों में पानी की स्थिति देखें तो डूंगरपुर जिले में सिंचाई विभाग के 21 बांध और तालाब हैं लेकिन इन बांधों और तालाबों में पानी ना के बराबर ही बचा है. डूंगरपुर जिले में 21 में से 13 बांध और तालाब ऐसे हैं, जो की पूरी तरह से सुख चुके हैं. वहीं, 7 और तालाब ऐसे हैं, जिनमें वर्तमान में सिर्फ 20 फीसदी ही पानी ही शेष है. इस पानी का उपयोग न तो सिंचाई के लिए हो सकता है और न ही पेयजल में. इधर उदयपुर संभाग का दूसरा बढ़ा सोमकमला आम्बा बांध में 57 फीसदी ही पानी बचा है.
यह भी पढ़ें- खबर का असर: OBC की 10 जातियों के लिए खुशखबरी, महीने भर में लागू होंगी 20 करोड़ की योजनाएं!
जिले के बांध और तालाबों में यह है स्थिति
दो तीन अच्छी बारिश में छलक जाते हैं अनेक बांध
डूंगरपुर जिले में पिछले वर्षों का रिकॉर्ड देखें तो कई बार ऐसे मौके भी आये हैं, जब प्री मानसून की अच्छी बारिश में ही जिले के छोटे बांध और तालाबो में शामिल घोडियो का नाका, सूरी तालाब, गडा झूमजी, टामटिया, करावाडा तालाब गलियाना, वरदोल का नाका और वारन्दा आदि छलक जाते हैं. इन तालाबों और बांधों से पेयजल के लिए पानी तो नहीं लिया जाता है लेकिन किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलता है. इसके आलावा इन बांधो में पानी आने से इनके आसपास बसे गांवों के जल स्रोत हैण्डपम्प, कुओं में पानी आ जाता है लेकिन वर्तमान में तालाबो व बांधो में पानी नहीं है. वही चिंता की बात ये है अगर जुलाई तक अच्छी बारिश नहीं हुई तो समूचे जिले में पेयजल के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो जाएगी.
बहराल डूंगरपुर जिले में बांधों और तालाबों की स्थिति सही नहीं है. बांधों और तालाबों में पानी नहीं होने से लोगों के साथ विभाग के अधिकारी भी चिंतित है. वहीं, यदि जुलाई तक अच्छी बारिश जिले में नहीं होती है तो ये चिंता और भी बढ़ सकती है. फिलहाल डूंगरपुर जिले में सभी लोगों को अच्छी बारिश का इंतजार है.
Reporter- Akhilesh Sharma
यह भी पढे़ं- राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाली विधायक शोभारानी कुशवाहा पर BJP का एक और एक्शन
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.