झूठी थी एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की खबर, सर्वाइकल कैंसर पर जागरुकता के लिए उड़ाई अफवाह
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत नहीं हुई है. वह जिंदा हैं. सर्वाइकल कैंसर से जुड़ी जागरुकता फैलाने के लिए उन्होंने झूठी अफवाह फैलाई थी. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके यह बात कही.
Poonam Pandey Death: विवादित बयानों और अपने कपड़ों को लेकर के अक्सर ही सुर्खियों में रहने वाली पूनम पांडे के फैंस के लिए बुरी खबर है. जानकारी के मुताबिक, विवादों से नाता रखने वाली पूनम पांडे की मौत हो गई है. पूनम पांडे की मौत की खबर उनके ही इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई है.
जाने-मानी एक्ट्रेस पूनम पांडे के इस तरह से अचानक दुनिया से अलविदा हो जाने से उनके चाहने वाले यकीन नहीं कर पा रहे हैं. पूनम पांडे के ही इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की गई है, जिसमें लिखा हुआ है- यह सुबह हमारे लिए बेहद कठिन है हमें बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से प्यारी पूनम पांडे को खो दिया है.
एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की जानकारी उनके मैनेजर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके दी. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस पूनम पांडे सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थी और अब उनका निधन हो गया. दरअसल उनके चाहने वालों को यकीन नहीं हो रहा है कि इतनी जिंदा दिल इंसान इस तरह से दुनिया को अचानक अलविदा कह जाएंगी.