न्यू ईयर पार्टी से पहले रायपुर में ड्रग पैडलर्स का खुला खेल! वॉट्सऐप पर कोड वर्ड में भेज रहे रेटलिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2581815

न्यू ईयर पार्टी से पहले रायपुर में ड्रग पैडलर्स का खुला खेल! वॉट्सऐप पर कोड वर्ड में भेज रहे रेटलिस्ट

Raipur News: रायपुर में नए साल के जश्न के दौरान ड्रग पैडलर सक्रिय हो गए हैं. वे वॉट्सऐप पर कोड वर्ड में ड्रग्स की रेटलिस्ट भेजकर नशा बेच रहे हैं. पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स पार्टियों पर नजर रख रही है, लेकिन तस्कर हाईटेक तरीकों से अपना धंधा चला रहे हैं.

 

न्यू ईयर पार्टी से पहले रायपुर में ड्रग पैडलर्स का खुला खेल! वॉट्सऐप पर कोड वर्ड में भेज रहे रेटलिस्ट

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नए साल के जश्न से पहले ड्रग्स की बिक्री में तेजी देखी जा रही है.ड्रग पैडलर व्हाट्सएप के जरिए नशे की रेटलिस्ट भेजकर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. ये तस्कर कोडवर्ड का इस्तेमाल कर अपनी पहचान छिपाते हैं और पुलिस की नजरों से बचने की कोशिश करते हैं. हालांकि पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और थाना पुलिस जश्न की पार्टियों पर नजर रखने का दावा कर रही है. वहीं, शातिर पैडलर अपने पुराने और नए यूजर्स को बेहद हाईटेक तरीके से पार्टी की जगहों के साथ मिलने वाले नशे की रेटलिस्ट भी व्हाट्सएप पर भेज रहे हैं.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, ASP रैंक के 13 अफसरों का ट्रांसफर, देखिए लिस्ट

वॉट्सऐप पर कोड वर्ड में भेज रहे रेटलिस्ट
दरअसल, रायपुर में जहां एक ओर शहरवासी नए साल का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं, वहीं पुलिस भी उनकी सुरक्षा के लिए मुस्तैद होने का दावा कर रही है. लेकिन इन तमाम दावों के बीच शहर में होने वाली पार्टियों में नशे के सौदागर (ड्रग पैडलर)  भी एक्टिव होते नजर आ रहे हैं. शातिर नशे के सौदागर (पैडलर) बेहद हाईटेक तरीके से अपने पुराने और नए यूजर्स को पार्टी स्थलों के साथ मिलने वाले नशे की रेट लिस्ट व्हाट्सएप पर भेज रहे हैं.

ड्रग्स की कीमतें इस प्रकार हैं:
एमडीएमए (M) की एक ग्राम की कीमत 15,000 रुपये है, जबकि आधे ग्राम का दाम 8,000 रुपये रखा गया है. रेग्यूलर कोकीन (RC) की कीमत 18,000 रुपये प्रति ग्राम है. सेलेब्रिटी कोकीन (CC) की कीमत 30,000 रुपये प्रति ग्राम है, जबकि आधे ग्राम की कीमत 18,000 रुपये है. एसटीसी टैबलेट (STC) को 4,000 रुपये प्रति नग के हिसाब से बेचा जा रहा है, जबकि सिंग्यूलर टैबलेट का दाम 3,500 रुपये प्रति नग है. इस टैबलेट को टेक्नो पार्टी में लगातार 12 घंटे तक सुरूर बनाए रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा फ्लेवर वाली विदेशी सिगरेटों में गांजा भरकर बेचे जाने वाले स्पेशल OG BUDS का दाम 4,000 रुपये प्रति नग है, जबकि सिंग्यूलर का दाम 3,500 रुपये प्रति नग है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड के साथ होगा न्यू ईयर का वेलकम, तेजी से गिरेगा पारा! जानें ताजा अपडेट

 

ड्रग सप्लाई की आशंका
बता दें कि हाल ही में क्राइम ब्रांच ने प्रोफेसर गैंग नाम के ड्रग तस्करों के एक बड़े नेक्सस को तोड़ा था. जिसमें गैंग के सरगना समेत करीब 10 लोगों को सलाखों के पीछे भेजा गया था. लेकिन उस गैंग के कुछ लोग जमानत पर बाहर आ चुके हैं, जिससे शहर में होने वाली पार्टियों में ड्रग सप्लाई की आशंका ज्यादा है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news