Bhojpuri Singer Neha Raj: भोजपुरी इंडस्ट्री कि फेमस सिंगर नेहा राज (Neha Raj) को आज हर कोई जानता है और इनके फैनफोल्लोविंग भी जबरदस्त है. इसी बीच उनका एक और नया गाना 'मुझे रोटी बनाने नहीं आता है' रिलीज हो गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही नेहा का ये गाना आते ही यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया तक तहलका मचा दिया है. इस गाने में नेहा की आवाज और भोजपुरी फिल्म  की बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जबरदस्त अदाएं फैंस को अपने तरफ आकर्षित कर रही है.



बता दें कि इस गाने में माही के एक्सप्रेशन लाजब है. इस गाने की बात करें तो माही को एक बड़े घर की बेटी के रूप में दर्शाया गया है, जो शादी के बाद ससुराल में आके क्या सोचती है और कैसे रहती है. वहीं इस गाने में नेहा कि आवाज ने चार चांद लगा दिया है. इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.


अपने इस गाने को लेकर नेहा राज का कहना है कि, ''जब मैंने गाने के बोल सुने तो मुझे एक पल के लिए ऐसा लगा कि ये मेरी ही कहानी है, जिसे गाने के माध्यम से दर्शाया गया है. वहीं एक्ट्रेस माही ने भी इस गाने से खुद को जोड़ा और कहा कि, ''जब मेरी शादी होगी तो शायद यही समस्या मेरे साथ भी हो सकती है, क्योंकि मुझे भी किचन के काम ठीक से नहीं आता है.'' 


साथ ही आपको बता दें कि नेहा कि इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) को अर्जुन शर्मा ने लिखा है. साथ ही इस गाने का म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. इसके साथ ही कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, बॉबी जैक्सन, एडिटिंग पंकज साव और डीआई रोहित ने किया है.


एंटरटेनमेंट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना


Shweta Tiwari Bold Look: श्वेता तिवारी के इन 5 साड़ी लुक्स ने पार की Boldness की सारी हदें, फोटोज देख बढ़ गईं फैंस की धड़कनें


फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!