इन गानों संग मनाएं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का जश्न, करेंगे डांस, झूम उठेगा भक्तों का मन
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आए और मौज-मस्ती संग डांस का माहौल न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है. श्रीकृष्ण भगवान को लेकर बॉलीवुड में इतने खूबसूरत गाने बनाए गए हैं, जिन्हें सुनते ही आपके पैर भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाएंगे. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर चारों ओर झांकियां तैयार की जा रही हैं.
Jaipur: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर चारों ओर तैयारियां जोरों पर हैं. जिधर देखो, कहीं मंदिर सज रहे हैं तो कहीं घरों में भी मटकी फोड़ जश्न की जमकर तैयारियां की जा रही हैं. इस बार जन्माष्टमी को लेकर लोगों के मन में बड़ा कंफ्यूजन है. कोई आज मना रहा है तो कोई 19 अगस्त को मनाएगा.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आए और मौज-मस्ती संग डांस का माहौल न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है. श्रीकृष्ण भगवान को लेकर बॉलीवुड में इतने खूबसूरत गाने बनाए गए हैं, जिन्हें सुनते ही आपके पैर भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाएंगे. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर चारों ओर झांकियां तैयार की जा रही हैं.
यह भी पढे़ं- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष संयोग, इस तरह से पूजा कर पाएं लड्डू गोपाल का आशीर्वाद
वैसे तो भगवान श्रीकृष्ण के 108 नाम हैं लेकिन ज्यादातर भक्त उन्हें माखनचोर, नंदलाल, गोविंद, गोपाल, कन्हैया, मुरलीधर, श्याम, केशव, माधव मुरारी, कृष्णा बंसी बजैया, नंद किशोर, गोविंदा, गोपाल, द्वारकानायक कहकर उनका जाप करते हैं.
बॉलीवुड में नंद के लाल लड्डू गोपाल के नाम पर इतने बेहतरीन गाने बनाए गए हैं कि कोई भी कमर मटकाने लगे. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2022 के इस पावन पर्व पर हम आपके लिए ऐसे सुपरहिट कान्हा सॉन्ग्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें सुनते ही आप भी नाच उठेंगे और जन्माष्टमी का यह पर्व और भी शानदार हो जाएगा. दर्शकों के दिलों पर यह गाने हमेशा से राज करते आए हैं. आइए आप भी देखिए-
गाना: वो किसना है
(फिल्म का नाम - किसना)
गाना: राधा कैसे ना जले
(फिल्म का नाम - लगान)
गाना: राधे राधे
(फिल्म का नाम- ड्रीम गर्ल)
गाना: मोहे रंग दो लाल
(फिल्म का नाम- बाजीराव मस्तानी)
गाना: गो-गो गोविंदा
(फिल्म का नाम- ओह माई गॉड)
गाना: मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया
(फिल्म का नाम- हम साथ-साथ हैं)