Manvi Dance Video: यह बात तो आप जानते ही हैं कि बॉलीवुड गाने सबकी पसंद होते हैं लेकिन आजकल बॉलीवुड के साथ-साथ हरियाणवी और भोजपुरी गाने भी चारों तरफ खूब धमाल मचा रहे हैं. कोई भी फंक्शन हो, वहां पर बॉलीवुड गाने तो बजते ही हैं लेकिन हरियाणवी गानों का क्रेज ही कुछ अलग होता है. जहां कहीं भी हरियाणवी गाने बजते हैं, वहां पर लोग अपने आप नाचने पर मजबूर हो जाते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणवी गानों को तो लोगों द्वारा पसंद किया ही जाता है लेकिन वहीं दूसरी ओर हरियाणवी डांसर्स को भी लोग खूब पसंद करते हैं. हरियाणवी डांसर्स का जिक्र आए तो लोगों को सबसे पहले सपना चौधरी की याद आती है लेकिन आजकल नई-नई डांसर्स सपना चौधरी से भी ज्यादा धमाकेदार डांस से तहलका मचा रही हैं. इनमें से एक नया नाम शामिल हुआ है मानवी का. 


यह भी पढ़ें- डांसर मानवी की कातिल कमरिया देख लोग सपना चौधरी को भूले, बोले- कहां थी ये नखरीली छोरी


डांसर मानवी के आते ही लोगों का कहना है कि कहीं  सपना चौधरी की छुट्टी ना हो जाए. मानवी सपना चौधरी से ज्यादा दमदार झटके दिखाती हैं. दमदार नखरों और झुमकों से पहचान बनाने वाली डांसर मानवी के आगे सपना चौधरी भी अब लोगों को फीकी लगने लगी हैं. खूबसूरती और अदाओं का भंडार डांसर मानवी ने अभी से लोगों के दिल में खास जगह बना ली है.