28 साल छोटी अवनीत के साथ चुम्माबाजी को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सफाई- रोमांस की उम्र नहीं होती
Nawazuddin Siddiqui Kissing Scene: फिल्म Tiku Weds Sheru से अवनीत कौर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी जूनियर आर्टिस्ट का रोल निभा रहे हैं, वहीं, अवनीत एक ऐसी लड़की हैं, जो कि मुंबई जाकर हीरोइन बनना चाहती हैं. वैसे तो अवनीत कौर के फैंस इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन ट्रेलर के रिलीज होते ही जब लोगों ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर के रोमांस को देखा तो वह भड़क उठे.
Nawazuddin Siddiqui Kissing Scene: जब से नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर स्टारर फिल्म Tiku Weds Sheru का ट्रेलर आया है, उसके बाद से ही बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया के गलियारों में हो हल्ला मचा हुआ है. दरअसल फिल्म के ट्रेलर में 49 साल के नवाजुद्दीन सिद्दीकी को 21 साल की हसीना अवनीत कौर के साथ लिपलॉक सीन करते दिखाया गया है, जिसको लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. चारों ओर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर अजीबोगरीब कमेंट किए जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि पहली बात तो यह जोड़ी गलत है. दूसरी बार अगर जोड़ी बनाई भी गई थी तो यह फिल्म में लिपलॉक सीन दिखाना जरूरी नहीं था. अवनीत कौर की उम्र नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी की उम्र की है और इस तरह का लिपलॉक सीन दिखाना वाकई गलत है. अपने ऊपर आ रहे लोगों के रिएक्शन को लेकर के नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अब आगे आकर जवाब दिया है.
यह भी पढे़ं- 49 साल के नवाजुद्दीन सिद्दीकी और 21 साल की अवनीत के किसिंग सीन पर बवाल, लोग बोले- बेटी जैसी है वो
बता दें कि अपकमिंग फिल्म Tiku Weds Sheru से अवनीत कौर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी जूनियर आर्टिस्ट का रोल निभा रहे हैं, वहीं, अवनीत एक ऐसी लड़की हैं, जो कि मुंबई जाकर हीरोइन बनना चाहती हैं. वैसे तो अवनीत कौर के फैंस इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन ट्रेलर के रिलीज होते ही जब लोगों ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर के रोमांस को देखा तो वह भड़क उठे. वहीं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिपलॉक सीन पर भड़कने वाले लोगों के रिएक्शन पर नवाजुद्दीन ने अपना रिएक्शन दिया है.
क्या कहना है नवाजुद्दीन सिद्दीकी का
इंडिया टुडे से की गई बातचीत में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अवनीत के साथ लिपलॉक सीन पर सफाई देते हुए कहा है कि इससे क्या समस्या होगी? रोमांस की कोई उम्र नहीं होती है. परेशानी तो इस बात की है आजकल के युवाओं में रोमांस बचा ही नहीं है. हम तो उस जमाने से ताल्लुक रखते हैं, जहां पर रोमांस अलग ही होता था. नवाजुद्दीन सिद्दीकी यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि हम कई साल तक प्यार और मोहब्बत में डूबे रहते थे. आज भी शाहरुख खान रोमांटिक रोल प्ले कर रहे हैं क्योंकि आज की युवा पीढ़ी तो एकदम ही बेकार है. उसे रोमांस के बारे में कुछ नहीं पता है.
यह भी पढे़ं- खुद को मार डालना चाहती थी सपना चौधरी, वजह जानकर कांप जाएगा कलेजा!
व्हाट्सएप पर होता है सबकुछ
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी बातचीत में यह भी कहा कि आजकल तो सब कुछ व्हाट्सएप पर होता है. फिर चाहे वह प्यार हो या फिर ब्रेकअप. जो लोग रोमांस में जीत चुके हैं, वही रोमांस कर सकते हैं, और कोई नहीं.
कंगना पर भी हो रहा हमला
फिल्म Tiku Weds Sheru 23 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी. इसे साईं कबीर ने डायरेक्ट किया है. वहीं, कंगना रनौत ने इसे प्रोड्यूस किया है. बता दें कि कंगना रनौत को भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर के लिप लॉक सीन को लेकर काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है.