Video: पति ले आया सौतन तो पत्नी ने घूंघट डांस करके की शिकायत, लोग बोले- कितनी प्यारी है ये
Bhabhi Dance Video: वायरल वीडियो में एक नई नवेली दुल्हन ने जिस तरीके से पति से शिकायत की है, वह अंदाज आपके दिल को छू जाएगा. कोई भी सोच नहीं सकता है कि इतनी बड़ी बात की शिकायत कोई इस तरह से डांस करके कह सकता है. यह डांस किसी और ने नहीं बल्कि एक नई नवेली भाभी ने किया है, जिनके पति दूसरी औरत को घर ले आए.
Bhabhi Dance Video: डांस करना किसे पसंद नहीं होता है, जिनका डांस पसंद होता है. वह तो कहीं भी म्यूजिक सुनते ही थिरकने लगते हैं. सोशल मीडिया पर डांस के ऐसे-ऐसे तड़कते-भड़कते वीडियो मौजूद हैं कि देखने के बाद आप भी खुद को रोक नहीं पाएंगे. वहीं क्या आप कभी किसी को दुख में डांस करता हुआ देख सकते हैं, नहीं ना लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वह देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे.
जी हां, इस वायरल वीडियो में एक नई नवेली दुल्हन ने जिस तरीके से पति से शिकायत की है, वह अंदाज आपके दिल को छू जाएगा. कोई भी सोच नहीं सकता है कि इतनी बड़ी बात की शिकायत कोई इस तरह से डांस करके कह सकता है. यह डांस किसी और ने नहीं बल्कि एक नई नवेली भाभी ने किया है, जिनके पति दूसरी औरत को घर ले आए.
यह भी पढे़ं- कमाल की डांसर हैं पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर, माधुरी दीक्षित के गाने पर जहर डांस वायरल
वीडियो में हरी साड़ी में चूड़ियां पहने घूंघट काढ़े नई नवेली भाभी ने जिस शानदार तरीके से पति से शिकायत की है, वह अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. दरअसल इस गाने में एक नई नवेली दुल्हन घूंघट काढ़े हुए हरियाणवी गाने पर मैं तो चंदा जैसी नार राजा क्यों लाए सौतनिया गाने पर कातिलाना ठुमके लगाती नजर आ रही है.
यह भी पढे़ं- Video: सचिन मीणा ने सरेआम किया पाकिस्तानी महबूबा से प्यार का इजहार, सबके सामने भरी सीमा हैदर की मांग
इस गाने में आप देखेंगे कि नई नवेली भाभी बार-बार अपने पति से शिकायत कर रही हैं कि अगर वह काली होती तो उनके पति का दूसरी औरत के द्वारा ठीक भी था लेकिन वह बेवजह ही सौतन ले आए हैं. वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और महिला का दिल का शानदार हर कोई फिदा हुआ जा रहा है. आपको बता दें कि इस वीडियो को साढ़े 4 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो को यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है.