Jaipur: आपने पति-पत्नी के झगड़ों के बारे में तो खूब सुना होगा लेकिन ज्यादातर मामलों में पति को ही पत्नी से माफी मांगते देखा होगा. यहां तक कि कई जगहों पर भी कहा गया है कि आदमी दुनिया से जीत सकता है लेकिन बीवी से हार जाता है. बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में पतियों को जोरू का गुलाम बताया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, आजकल के पति अपनी बीवी से जीतने के लिए कई तरह के पैंतरे अपनाते रहते हैं. सोशल मीडिया पर पति-पत्नी की नोंक-झोंक आजकल मिनटों में वायरल हो जाती है. कई बार तो मजाक में ही सही, पति वायरल होने के लिए पत्नी को कंट्रोल में करने के लिए तरह-तरह के फनी और कारगर टिप्स भी देते रहते हैं.


यह भी पढे़ं- बॉडी पर फूल चिपकाकर उर्फी जावेद ने किया सबको शॉक, लोग बोले- लाल फूल, नीला फूल...उर्फी...


हाल ही में एक कपल का बेहद मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसे देखकर कई पतियों को अपनी पत्नियों को कंट्रोल करने का नया आइडिया मिल गया है. मान लो अगर बीवी किसी बात पर अपनी गलती नहीं मान रही है और जिद कर रही है तो पति इस मजेदार टिप्स को अपनाकर उससे अपनी शर्त मनवा सकते हैं. 


सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में पति ने पत्नी से अपनी बात मनवाने और माफी मांगने की कमजोर नब्ज ढूंढ ली है, जिसे देखकर लोगों को खूब मजा आ रहा है. खास बात तो यह है कि इसमें बीवी ने पति से सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है.


क्या होता है इस वायरल वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक की पत्नी किचन में कुछ काम कर रही होती है तभी पति आता है और कुछ कहता है. इस पर पत्नी उसे मना कर देती है. इसके बाद पति जाता है और उसके मेकअप का बैग ले आता है. वह उसके मेकअप बैग को सिंक में पानी के नल के नीचे रखकर नल चलाने की धमी देता है. पत्नी को लगता है कि अब उसका मेकअप का सामान खराब हो जाएगा तो वह पति को रोती है. पति से बार-बार रिक्वेस्ट करती है. इस पर पति उससे माफी मांगने की बात कहता है और धमकी देता है कि अगर उसने माफी नहीं मागी तो वह उसका मेकअप का सामान गीला कर देगा.



आखिरी में बीवी हारकर मेकअप के सामान को बचाने के लिए कान पकड़कर न केवल माफी मांगती है बल्कि उठक-बैठक भी लगाती है. वीडियो को सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है और बाकी पति उस आदमी को खूब दुआएं दे रहे हैं. उनका कहना है कि यह काफी कारगर ट्रिक है.