`स्वयंवर-मीका दी वोटी` की कामयाबी के लिए ख्वाजा साहब की दरगाह पर पहुंचे गायक मीका सिंह
मीका सिंह ने ज़ियारत के बाद मीडिया को बताया कि राजस्थान जोधपुर शहर में बेहद खूबसूरत रिसॉर्ट में टेलीविजन पर अपना स्वयंवर कर रहे हैं. स्टार भारत पर प्रसारित होने जा रहे रियलिटी शो `स्वयंवर-मीका दी वोटी` की पूरी शूटिंग जोधपुर में चल रही है.
Ajmer: अजमेर विश्व प्रसिद्ध महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरगाह शरीफ में गायक मीका सिंह पहुंचे. यहां उन्होंने मखमली चादर संग अकीदत के फूल पेश कर अपने रियलिटी शो 'स्वयंवर-मीका दी वोटी' की कामयाबी के लिए दुआ मांगी है.
मीका सिंह ने ज़ियारत के बाद मीडिया को बताया कि राजस्थान जोधपुर शहर में बेहद खूबसूरत रिसॉर्ट में टेलीविजन पर अपना स्वयंवर कर रहे हैं. स्टार भारत पर प्रसारित होने जा रहे रियलिटी शो 'स्वयंवर-मीका दी वोटी' की पूरी शूटिंग जोधपुर में चल रही है.
ख़्वाजा साहब के दरबार में काफी उम्मीदें लेकर आया हूं. एक खास बात भी हैं कि आज मेरा जन्मदिन है. इस खास मौके पर बाबा के दरबार में आकर बड़ा सुकून मिला. जब भी मौका मिलता हैं, ख़्वाजा साहब की दरगाह में ज़ियारत के लिए आ जाता हूं.
यह भी पढे़ं- बाइक से लद्दाख घूमने जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब फ्री में मिलेंगी ये सुविधाएं
यह भी पढे़ं- Viral Video: लड़कों जैसी दिखने वाली इस लड़की पर फिदा हैं लाखों लोग, आप भी हो जाएंगे फैन
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.