टीना डाबी से ज्यादा सादगी से रहती हैं बिहार की यह IAS, खासियत ऐसी कि खुद PM भी हैं कायल

Jaipur News: आजकल सोशल मीडिया पर जैसलमेर की आईएएस टीना डाबी के चर्चे छाए रहते हैं. अपने काम की तरह ही आईएएस टीना डाबी अपनी सादगी और खूबसूरती को लेकर लोगों के बीच चर्चा में बनी रहती हैं. टीना की तरह ही आपने कई आईएएस के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसी आईएएस से मिलाने जा रहे हैं, जिनके काम के मुरीद खुद पीएम मोदी हैं.

संध्या यादव Feb 01, 2023, 08:44 AM IST
1/9

आईएएस इनायत खान बिहार में काफी पॉपुलर

बिहार की इस आईएएस को देखकर आप टीना डाबी को भी भूल जाएंगे. जब भी कभी तेजतर्रार और खूबसूरत आईएएस का नाम आता है तो उनमें टीना डाबी का नाम जरूर आता है. टीना डाबी न केवल अपनी प्रोफेशनल लाइफ बल्कि पर्सनल लाइफ को ले कर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. वहीं आज हम आपको बिहार की एक ऐसी आईएएस इनायत खान के बारे में बताएंगे, जिनके काम की ही नहीं, सादगी की भी खूब तारीफें होती हैं.

 

2/9

काम को लेकर काफी सख्त मिजाज की हैं

आईएएस इनायत खान का नाम बिहार के लोगों में काफी पॉपुलर है. वह अपने काम को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बनी रहती हैं. इनायत खान अपने काम को लेकर काफी सख्त मिजाज की हैं. उन्हें अनुशासन काफी प्रिय है. इनायत खान देखने में बेहद ही साधारण सी हैं लेकिन उनकी सादगी के चर्चे दूर-दूर तक हैं.

 

3/9

अररिया में डीएम के पदभार को संभाल रही

जानकारी के मुताबिक इनायत खान यूपी की रहने वाली हैं. बिहार में उनकी डीएम के तौर पर पहली पोस्टिंग शेखपुरा में हुई थी. फिलहाल वह अररिया में डीएम के पदभार को संभाल रही हैं. इनायत वहां के प्रसिद्ध मंदिर में जलाभिषेक करके चर्चा में आ चुकी हैं.

 

4/9

साल 2012 में उन्हें बिहार कैडर मिला

बता दें कि इनायत खान यूपी के आगरा की रहवासी हैं. साल 2011 में यूपीएससी की परीक्षा उन्होंने पहले अटेंप्ट में ही पास कर ली थी. उन्होंने 176वीं रैंक हासिल की थी. साल 2012 में उन्हें बिहार कैडर मिला था.

 

5/9

पीएम मोदी ने भी इनकी तारीफ की थी

अररिया में डीएम का पदभार संभालने से पहले इनायत खान बिहार के शेखपुरा जिले के डीएम रह चुकी हैं. उस दौरान वहां पर इनके बेहतरीन काम करने को लेकर के पीएम मोदी ने भी इनकी तारीफ की थी. पीएम मोदी ने इनायत की तारीफ करते हुए कहा था कि उनकी वजह से बिहार के शेखपुरा में काफी चेंज हुए थे. इनकी जितनी तारीफ की जाए, वह कम है.

 

6/9

2 दिन की सैलरी भी शहीदों के नाम कर दी थी

बता दें कि जब पुलवामा आतंकी हमले में बिहार के कुछ जवान शहीद हुए थे तो इनायत खान ने शहीद रतन ठाकुर और शहीद संजय कुमार की बेटियों को गोद लेने का अनाउंसमेंट किया था. इतना ही नहीं, इनायत खान ने अपनी 2 दिन की सैलरी भी शहीदों के नाम कर दी थी. उनके इस काम को लेकर लोग उनके फैन हो गए थे.

 

7/9

काम पर रखती हैं खास फोकस

बता दें कि जब इन्होंने अररिया की डीएम का पदभार संभाला तो सबसे पहले वहां पर विधि व्यवस्था और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर के बयान दिया. उनका कहना था कि वह यहां के सफल क्रियान्वयन शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाएंगे की परेशानियों को दूर करेंगे.

 

8/9

देखें आईएएस इनायत खान की और फोटोज

9/9

देखें आईएएस इनायत खान की और फोटोज

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link