अधूरे रह गए सुशांत सिंह राजपूत के ये सपने, पढ़ कर रो पड़े फैंस
भले ही टेलीविजन दुनिया के ही नहीं, बॉलीवुड के भी जाने-माने स्टार सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नहीं हैं, वह अपने फैंस के बीच नहीं हैं लेकिन आज भी उनके फैन उन्हें दिल से याद करते हैं.
फैंस एक बार फिर से बुरी तरह से टूट गए
लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहे. आज सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी डेथ एनिवर्सरी है, ऐसे में फैंस एक बार फिर से बुरी तरह से टूट गए हैं.
सुशांत सिंह राजपूत के अधूरे सपने
उन्हें चेहरे कर पवित्र रिश्ता का मानव याद आता है तो कभी धोनी फिल्म का किरदार याद आता है. सुशांत सिंह राजपूत की याद में आज हम आपको उनके उन सपनों के बारे में बताने जा रहे थे, जो वह पूरा नहीं कर पाए.
1000 पेड़
सुशांत सिंह को हरियाली काफी पसंद थी. 1000 पेड़ लगाकर हरियाली बढ़ाने का काम करना चाहते थे.
बच्चों को नासा वर्कशॉप भेजना
सुशांत सिंह राजपूत का सपना था कि वह अपने दम पर 100 बच्चों को नासा या फिर इसरो में वर्कशॉप के लिए भेजें.
हॉस्टल में शाम बिताने का सपना
दिल्ली कॉलेज और इंजीनियरिंग के हॉस्टल में शाम बिताने का सपना भी सुशांत सिंह राजपूत का अधूरा ही रह गया.
कैलाश पर्वत पर मेडिटेशन
सुशांत सिंह राजपूत को मेडिटेशन करना पसंद था, वह कैलाश पर्वत में मेडिटेशन करना चाहते थे.
पोकर खेलना
सुशांत सिंह को पोकर खेलना आता था, ऐसे में किसी चैंपियन के साथ यह खेल खेलना चाहते थे.
सिक्स पैक एब्स
सुशांत सिंह बॉलीवुड के उभरते सितारों में से एक माने जाते थे ऐसे में 6 महीने में ही सिक्स पैक एब्स बनाना चाहते थे.
एक हफ्ता जंगल में बिताना
सुशांत सिंह को सुकून में रहना काफी पसंद था. वह अपनी जिंदगी का एक हफ्ता जंगल में बिताने की ख्वाहिश रखते थे.
डिज्नीलैंड घूमना
कहते हैं हर इंसान के अंदर एक बच्चा होता है, ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत भी डिज्नीलैंड जाकर वहां इंजॉय करना चाहते थे.
10 डांस फॉर्म्स सीखना
सबके सबके चहेते सुशांत सिंह राजपूत करीब 10 तरह के डांस फॉर्म सीखना चाहते थे, उन्हें डांस करना काफी अच्छा लगता था.