सपना चौधरी की ये फोटोज देख जवान ही नहीं, बूढ़ों के भी धड़क उठते हैं दिल

Sapna Choudhary Photos: देसी अंदाज में अपने डांस सबको मदहोश करने वाली हरियाणा की डांसर क्वीन सपना चौधरी को आज कौन नहीं जानता है. जिधर देखो, उधर डांसर सपना चौधरी के ही चर्चे हैं. फिर वह चाहे उनकी खूबसूरती से जुड़े हो या फिर उनके बोल्ड डांस वीडियोज से. सपना चौधरी आज अपनी दमदार पहचान बना चुकी हैं.

संध्या यादव Mar 29, 2023, 13:42 PM IST
1/12

सपना चौधरी बिग बॉस तक का सफर तय कर चुकी

छोटे से मंच पर परफॉर्म करने वाली सपना चौधरी बिग बॉस तक का सफर तय कर चुकी हैं. आज हम आपको सपना चौधरी की कुछ दमदार और धांसू तस्वीरें दिखाने वाले हैं.

 

2/12

सपना की खूबसूरती के भी कम चर्चे नहीं

हरियाणवी डांसर क्वीन सपना चौधरी के ठुमके इतनी ज्यादा कातिलाना होते हैं कि उन पर हर कोई अपना दिल दे बैठता है. सपना चौधरी का डांस तो देश दुनिया में मशहूर ही है लेकिन उनकी खूबसूरती के भी कम चर्चे नहीं है.

 

3/12

सोशल मीडिया पर फैली सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी

सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा सोशल मीडिया पर फैल चुकी है कि हर कोई उन्हें देखने के लिए बेताब रहता है. फोटो हो या फिर वीडियो, सपना चौधरी मिनटों में वायरल हो जाती हैं. 

 

4/12

लोगों में हो हल्ला मच जाता

देसी अंदाज में कभी खुले बाल तो कभी चोटी करके सपना चौधरी जब मंच पर एक से बढ़कर एक दमदार ठुमके लगाती हैं तो जवान ही नहीं बूढ़ों के दिल भी धड़क उठते हैं. कभी टाइट सलवार सूट पहनकर सपना चौधरी जब अपनी अदाएं डांस के जरिए लोगों को दिखाती हैं तो लोगों में हो हल्ला मच जाता है.

 

5/12

आए दिन फैंस के साथ दमदार तस्वीरें शएयर करती

सपना चौधरी के लटके झटके फैंस को अपना दीवाना बना देते हैं. कई बार तो उनके डांस शोज में मारपीट तक हो जाती है. इंटरनेट पर एक्टिव रहने वाली सपना चौधरी आए दिन फैंस के साथ दमदार तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिन्हें देखकर फैंस के दिलों पर छुरियां चल जाती हैं.

 

6/12

सपना चौधरी इतनी स्टाइलिश हो चुकी

हाल ही में सपना चौधरी ने अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की, जिनमें उन्हें देखकर कितने ही लोग मदहोश हो गए. सपना चौधरी के डांस के साथ-साथ रहन-सहन में आए बदलाव को देखकर उनके फैंस चौक जाते हैं. लोगों को यकीन नहीं होता है कि सपना चौधरी इतनी ज्यादा स्टाइलिश हो चुकी है.

 

7/12

लोगों का दिल उन पर आ जाता

 हम आपको सपना चौधरी के कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं, जिन्हें देखते ही लोगों का दिल उन पर आ जाता है, उन पर से उनकी निगाहें नहीं हटती हैं.

8/12

देखिए सपना चौधरी के और भी कातिलाना लुक

9/12

देखिए सपना चौधरी के और भी कातिलाना लुक

10/12

देखिए सपना चौधरी के और भी कातिलाना लुक

11/12

देखिए सपना चौधरी के और भी कातिलाना लुक

12/12

देखिए सपना चौधरी के और भी कातिलाना लुक

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link