Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या नगरी पहुंचे TV के भगवान राम, चरण छूकर लोग करने लगे प्रणाम
Ramanand Sagar Ramayana Ram Arun Govil: 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर के हर कोई बड़े ही उत्साह से इंतजार कर रहा है. तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और इसमें शामिल होने वाले लोगों को न्योता भेजा जा रहा है. वहीं, रामायण सीरियल में श्री राम के किरदार को निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल भी रामलीला की जन्म भूमि अयोध्या पहुंच चुके हैं. उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
Ramanand Sagar Ramayana Ram Arun Govil: जब से उत्तर प्रदेश में राम जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय हुई है, तब से देश के करोड़ों राम भक्तों में उत्साह छा गया है. चारों तरफ भक्ति में माहौल है और लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं. पूरे देश के लोग इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए बेहद उत्साहित हैं. वहीं, इन सब के बीच टेलीविजन की दुनिया के श्री राम जैसे ही अयोध्या पहुंचे तो उनके दर्शन के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में आप रील लाइफ के श्री राम को देख सकते हैं. जैसे वह एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोग उनके पैर छूने की कोशिश करने लगे. जानकारी के अनुसार, दूरदर्शन पर आने वाले धारावाहिक रामायण के अरुण गोविल देर शाम अयोध्या पहुंच चुके हैं. उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर खुद के अयोध्या पहुंचने की जानकारी शेयर की है.
यह भी पढे़ं- Ayodhya Ram Mandir: TV की सीता माता ने इस बात पर जताया दुख, PM से की यह खास अपील
आजकल जिधर देखो, उधर ही जय श्री राम के नारे की गूंज सुनाई दे रही है. ऐसे में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर के हर कोई बड़े ही उत्साह से इंतजार कर रहा है. तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और इसमें शामिल होने वाले लोगों को न्योता भेजा जा रहा है. वहीं, रामायण सीरियल में श्री राम के किरदार को निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल भी रामलीला की जन्म भूमि अयोध्या पहुंच चुके हैं. उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. रामानंद सागर के निर्देशन में बने धारावाहिक रामायण में भगवान श्री राम का रोल निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल जैसे ही अयोध्या पहुंचे तो वहां पर मौजूद लोग उनके पैर छूने के लिए उत्साहित नजर आए.
वीडियो में आप देखेंगे कि पहले अरुण गोविल प्लेन में नजर आ रहे हैं. इसके बाद वह महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे से बाहर आते दिख रहे हैं. वहीं, वहां मौजूद लोगों ने जैसे ही भगवान श्री राम को अपने बीच पाया तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और लोग उनके साथ सेल्फी लेने लगे. इतना ही नहीं, कई लोग तो उनके पैर भी छूने लगे.
वीडियो को शेयर करते हुए अरुण गोविल ने बेहद ही शानदार कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा- राम नाम कर अमित प्रभावा, संत पुराण उपनिषद गावा... आज पहली बार विमान द्वारा अयोध्या जी के महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे पर उतरने के उपरांत के कुछ दृश्य… बहुत ही सुंदर एयरपोर्ट है... जय श्री राम. अरुण गोविंद के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को 7000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं तमाम लोग जय श्री राम कमेंट कर रहे हैं. कई लोग तो सोशल मीडिया के जरिए ही उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम कर रहे हैं.