Jaipur: ऱणवीर सिंह का नाम सुनते ही सबके मन में उनकी अजीबो-गरीब हरकतें सामने आने लगती हैं. हाल ही में उनके बिना कपड़ों के फोटोशूट ने खूब चर्चाएं बटोरी थी. साथ में लोगों ने तो FIR K तक की थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में रणवीर सिंह का एक और वीडियो वायरल हो रहा है., जिसमें रैंपवॉक करते हुए रणवीर सिंह की पैंट खिसक जाती है. इसका चारों ओर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है.


दरअसल, रोहित शेट्टी के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का 24-25 सितंबर को ग्रैंड फिनाले आने वाला है. इसे लेकर हर कोई काफी एक्साइटेड है. कई लोगों का मानना है कि इस बार खतरों के खिलाड़ी का यह सीजन फैजल शेख जीतेंगे लेकिन हकीकत कोी नहीं जनता है.
वहीं, ग्रैंड फिनाले को लेकर एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जो की व्यूवर्स की धड़कनें तेज कर रहा है. दरअसल, फिनाले में जॉनी लीवर, वरुण शर्मा, रणवीर सिंह और जैकलीन फर्नांडीज मस्ती का पारा बढ़ाएंगे.


क्या है इस फनी वीडियो में 
शो के ग्रैंड फिनाले में सब खूब मस्ती करने वाले हैं. एक से बढ़कर एक फनी अंदाज में रूबीना दिलैक और रणवीर सिंह रैंपवॉक कर रहे हैं. फैशन सेंस में रणवीर सिंह और रूबीना दोनों ही उर्फी जावेदी की याद दिला रहे हैं. रणवीर सिंह मलमल के पर्दे के साथ रैंपवॉक कर रहे हैं.



वॉक करके वापस जाते समय रणवीर सिंह की पैंट अचानक खिसकने लगती है तो वह फनी अंदाज में उसे ऊपर करते हैं. हालांकि देखने से साफ पता चल रहा है कि यह सब स्क्रिप्टेड है. तो तैयार हो जाइए रणवीर सिंह और रूबीना दिलैक का मजेदार फेसऑफ देखने के लिए. इस वीडियो पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं.