Kumar Sanu Daughter Shannon K: सुरों के बादशाह कुमार सानू आज कोई पहचान के मुहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने मेहनत से केवल भारत ही नहीं विदेशों में भी अपना नाम बनाया है. कुमार सानू की फैन फोल्लोविंग भी काफी जबरदस्त है. हाल ही में एक खबर आई थी की उनकी बेटी शैनन के अब जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. देखते ही देखते ये खबर सच निकली. एक मीडिया से बातचित के दौरान कुमार सानू की बेटी ने इस बारे में बात की. उन्होंने बताया की अपने आने वाले ''चल जिंदगी'' नाम की फिल्म की शूटिंग कर चुकी हैं और इस फिल्म से वो बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेटी शैनन के नया गाना में ताल मिलते दिखेंगे सिंगर शान
शैनन ने बताया की उनका नया गाना जो उन्होंने सिंगर शान के साथ ताल में ताल मिलकर मिलकर शूट किया है और अपना खुद का म्यूजिक वीडियो खुद लॉन्च किया है. अब वो जल्द ''चल जिंदगी'' नाम के फिल्म में बतौर फीमेल लीड का रोल करते दिखेंगी. बता दें कि इस फिल्म में संजय मिश्रा की भी अहम भूमिका रहेगी. ये एक ट्रेवल बेस्ड मूवी है. इसमें वह लद्दाख पर बाइक राइड करती दिखेंगी. साथ ही शैनन आगे कहती हैं कि, '' इस फिल्म में एक अच्छा संदेश दिया गया है वो ये है कि, ''अपनी जिंदगी से प्यार करिए और ऐसा करने के लिए कभी भी देर नहीं होती.''



बेटी को गाने की बारीकियां सिखाते कुमार सानू 
आपको बता दें कि शैनन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पापा कुमार सानू को गाना गाते और बेटी को गाने कि बारीकी समझाते दिख रहे हैं. दोनों ही एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में बैठे हुए हैं. वहीं वीडियो में दिख रहा है कि शैनन माइक के पीछे खड़े होकर गाना गाती नजर आ रही है.



एंटरटेनमेंट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना


Shweta Tiwari Bold Look: श्वेता तिवारी के इन 5 साड़ी लुक्स ने पार की Boldness की सारी हदें, फोटोज देख बढ़ गईं फैंस की धड़कनें


फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!