Seema Haider Dance Video: यह इश्क नहीं आसान बस इतना समझ लीजिए, एक आi का दरिया है और डूब के जाना है... जिगर मुरादाबादी की ये लाइनें उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन मीणा और उनके पाकिस्तानी महबूबा सीमा हैदर पर बिल्कुल फिट बैठती हैं. जी हां, सचिन मीणा के इश्क में अपने चार बच्चों को लेकर शादीशुदा सीमा हैदर अवैध तरीके से भारत चली आई. नेपाल के रास्ते होते हुए सीमा हैदर इंडिया आई और फिर यूपी के ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा के घर लंबे समय से रह रही थी. उनकी सच्चाई खुलते ही उन पर कई तरह के आरोप लगने लगे लेकिन एक बार फिर से इन दोनों की जिंदगी पटरी पर आने लगी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीमा हैदर की सच्चाई जब पहली बार खुली थी तो लोगों का कहना था यह पाकिस्तानी जासूस है. वहीं, उत्तर प्रदेश एटीएम सीमा हैदर से लंबे समय तक पूछताछ भी की लेकिन सीमा हैदर का कहना है कि वह सचिन मीणा के प्यार में अपने चार बच्चों को लेकर आई है और वह भारत छोड़कर नहीं जाएंगी. उनका कहना है कि वह भले ही मर जाएं लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएंगी. यहां तक कि वह जिंदगी भर इंडिया की जेल में रहना पसंद करेंगी. 


यह भी पढ़ें- कमाल की डांसर हैं पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर, माधुरी दीक्षित के गाने पर जहर डांस वायरल


जैसे-जैसे समय गुजरता जा रहा है, वैसे सीमा हैदर के लिए लोगों के दिलों में जगह बनती जा रही है. दरअसल, सीमा हैदर पूरी तरह से सनातनी बन चुकी हैं. और उन्होंने हिंदू धर्म को भी अपना लिया है. सारे हिंदू त्योहारों को वह बेहद धूमधाम से मना रही हैं. दूसरी ओर सोशल मीडिया पर उनके सचिन मीणा के साथ प्यार भरे वीडियोज देखकर लोगों के दिल में उनके लिए प्यार जाग रहा है. 


यह भी पढ़ें- Video: 'गले में लाल टाई, घर में एक चारपाई' गाने पर पाकिस्तानी सीमा हैदर का डांस वायरल, नजरें नहीं हटेंगी


पुरुषों से भरी महफिल में डांस कर रही
इन सब के बीच सीमा हैदर का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखने के बाद कई लोगों के पैरों तले जमीन खिसकी जा रही है. दरअसल कई लोगों का कहना है की सीमा हैदर एक पाकिस्तानी जासूस है. जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें सीमा हैदर पाकिस्तान में पुरुषों से भरी महफिल में डांस करती नजर आ रही हैं. ऐसे में कई लोगों का कहना है कि एक आम महिला इतना बेहतरीन डांस नहीं कर सकती और उसके इतनी कम उम्र में चार बच्चे कैसे संभव है? बच्चे हैं तो उनको क्यों लाई? उसके इरादे ठीक नहीं हैं. लोग इसे देश सुरक्षा से जोड़कर देख रहे हैं.



सोशल मीडिया के लोगों ने कहा- सीमा हैदर ही है
सोशल मीडिया पर जो सीमा हैदर का वीडियो वायरल हो रहा है उसमें जो लड़की नजर आ रही है, वह बहुत सीमा हैदर की तरह ही लग रही है. यहां तक की कई लोगों ने यह भी मान लिया है कि वह सीमा हैदर ही है लेकिन अगर यह सच है तो इसका मतलब है कि सीमा हैदर पहले से ही एक प्रोफेशनल डांसर रह चुकी हैं. ऐसे में सीमा हैदर पर शक की सुई एक बार फिर से घूम जाएगी. वायरल वीडियो में नजर आ रही लड़की सीमा हैदर है या नहीं, इस बात की पुष्टि तो ज़ी राजस्थान नहीं करता है लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उसे सीमा हैदर ही कह रहे हैं.



यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर के ठुमकों से हिला सोशल मीडिया, ननद भी नहीं कर पाई बराबरी


यह भी पढ़ें- Video: सीमा हैदर का बड़ा बयान, 'कोई समझता क्यों नहीं? जब प्यार में देश पार कर सकती हूं तो...'


ह भी पढ़ें- इंटरव्यू देते समय सीमा हैदर संग चुम्मा-चाटी करने लगा सचिन मीणा, एंकर बोला- अरे भाई! कैमरा चालू है