Viral Video: शादी ब्याह का सीजन आते ही तमाम तरह के डांस वीडियोज इंटरनेट पर वायरल होने लगते हैं. कोई कहीं पर नागिन डांस करता है तो कोई कहीं पर गुटखा डांस. इसके अलावा शादियों में मुर्गा डांस काफी वायरल होने लगा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक कुश्ती डांस का वीडियो खूब धमाल मचा रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि कुश्ती डांस से कोई डांस होता है क्या लेकिन इसके वीडियो को देखकर आप हंसते-हंसते परेशान हो जाएंगे .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी हां, सोशल मीडिया पर तमाम तरह की मजेदार वीडियोज बारे होते हैं, जिनमें कुछ अजीबोगरीब होते हैं तो कुछ हैरान कर के रख देने वाले होते हैं लेकिन आज के वीडियो में डीजे के फ्लोर पर दो दोस्तों ने जो धमाकेदार कुश्ती डांस किया है, एक दूसरे को उठा उठाकर पटका है, वह देखकर आप तो पूरी तरह से हिल जाएंगे पर हो रहे.


यह भी पढे़ं- खतरनाक किंग कोबरा ने नेवले को लपेटकर ले ली जान, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे


वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो युवक किसी शादी में पहुंचे हैं. यहां पर डीजे फ्लोर पर भी अजीबोगरीब तरीके से डांस कर रहे हैं. उनके डांस करने का स्टाइल हर किसी के होश उड़ा रहा है. उनका अनोखा डांस देखकर लोग हैरानी में पड़ गए हैं. दोनों युवक साल 2010 में आई फिल्म दबंग सलमान खान के गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं.


डांस के दौरान दोनों एक-एक करके जो एक दूसरे को पटक रहे हैं, वह देखकर आपको लगेगा ही नहीं कि आप डांस देख रहे हैं. ऐसा लगेगा कि आप कुश्ती देख रहे हैं. नेटिजंस इस कुश्ती वाले डांस को देखकर काफी हैरान हैं तो कुछ लोगों के दिमाग का दही हुआ जा रहा है. 



वीडियो इतना ज्यादा फनी है कि लोगों की हंसी ही नहीं रुक रही है. इस मजेदार डांस वीडियो को स्टेटस लवर 214 नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को 3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देखकर लोग उस पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं.