Cobra Viral Video: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक किंग कोबरा अपने रास्ते से जा रहा था तभी शायद उसके सामने एक नेवला जाता है. नेवला किंग कोबरा को कमजोर समझने की गलती कर बैठता है.
Trending Photos
Cobra Viral Video: सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों-जीवों से जुड़े ऐसे-ऐसे हैरतअंगेज वीडियोज देखने को मिलते हैं, जिनको देखकर इंसानों के तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं. कई बार यह वीडियोज काफी खौफनाक होते हैं तो कई बार रोमांचक. जब भी सांप और नेवले से जुड़े वीडियोज वायरल होते हैं तो इंटरनेट पर मानो इनका बोलबाला हो जाता है.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में किंग कोबरा और नेवले को जिस तरीके से दिखाया गया है, उसको देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह जा रही हैं. इंटरनेट पर धमाल मचा रहे इस वीडियो को देखकर आपको गुस्सा जाएंगे. दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि किंग कोबरा से पंगा लेने वाले नेवले को उसकी यह गलती कितनी भारी पड़ गई है.
यह भी पढ़ें- हैंडसम नहीं, बेहद हसीन और खूबसूरत है राजस्थान का यह लड़का, फोटोज देख हो जाएंगे फिदा
कोबरा ने उसका जो हाल किया है, वह देखकर बाकी कोई और नेवला किंग कोबरा जैसे खतरनाक सांप से दोबारा पंगा लेने की नहीं सोचेगा. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक किंग कोबरा अपने रास्ते से जा रहा था तभी शायद उसके सामने एक नेवला जाता है. नेवला किंग कोबरा को कमजोर समझने की गलती कर बैठता है. वह शायद उस पर हमला कर देता है लेकिन गुस्से में किंग कोबरा नेवले को अपने जैसे शरीर में ऐसे लपेट लेता है. जैसे अजगर अपने शिकार को लपेटता है. यहां पर खतरनाक किंग कोबरा ने अजगर स्टाइल में नेवले को लपेटकर नेवले की जान ले ली.
नेवला कुछ ना कर पाता है और बेबस सा वहीं पर दम तोड़ देता है. सांप और नेवले की लड़ाई लड़ाई का वीडियो एनिमल्स पावर नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं.